प्रतापगढ़ में लग्जरी गाड़ी से 476 किलो डोडाचूरा पकड़ा:हवाई फायरिंग करते हुए आरोपी फरार, अवैध हथियार भी जब्त

प्रतापगढ़ में नारकोटिक्स विभाग ने एक लग्जरी गाड़ी से 4 क्विंटल 76 किलो डोडा चूरा, देसी पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए है। वहीं गाड़ी पकडऩे से पहले ही दो आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए अंधेरे में भाग गए। विभाग की ओर से वाहन के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। ब्यूरो के प्रतापगढ़ अधीक्षक बीएन मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रठांजना थाना इलाके में डोडाचूरा की तस्करी की जा रही है। इस पर वे टीम के साथ मंगलवार रात को खोरिया और चमलावदा गांव के बीच पहुंचे। इस दौरान चमलावदा की तरफ से आ रही एक काले रंग की लग्जरी गाड़ी को हाथ से रोकने का इशारा किया। जिस पर वाहन चालक ने तेज गति से वाहन की भगाकर निवारक दल पर गाडी चढ़ाने के मकसद से एक और लग्जरी जीप को सामने से टक्कर मारते हुए और दो राउंड हवा में फायरिंग की। इस दौरान बारिश होने और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से दो लोग फरार हो गए। निवारक दल द्वारा फरार लोगों को आस पास के खेतों में तलाश किया, लेकिन वे नहीं मिले। मौके पर संदिग्ध तस्करों द्वारा दल पर हमले की आशंका और यहां और भी तस्कर होने, फायरिंग को देखते हुए जीप को प्रतापगढ़ ब्यूरो कार्यालय लाए। यहां ऑफिस में उप निरीक्षण महेश कुमावत ने गाड़ी की तलाशी ली गई। जिसमें एक देशी पिस्टल बिना मार्का मय मैगजीन में एक जिन्दा कारतूस व एक अन्य मैगजीन जिसमें तीन जिन्दा कारतूस भरे हुए मिले। वाहन की तलाशी में वाहन के अन्य नम्बर प्लेट भी मिली। वाहन में कुल 22 कट्टों में भरा डोडा चूरा मिला। इसका वजन कराया गया। जिसमें 13 काले रंग व 9 भूरे रंग के कट्टे थे। इनका वजन वजन 476 किलो 200 ग्राम पाया गया। ब्यूरो की ओर से प्रकरण दर्ज किया गया। इसमें आगे अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *