प्रतापगढ़ में बीज से भरे ट्रक को लूटा,VIDEO:लैंपस पहुंचने की सूचना पर पहुंचे थे सैंकडों लोग, किसानों को बांटे जाने थे

पात्र किसानों को बांटने के लिए पहुंचे सोयाबीन और उदड़ के बीज को लोग लूटकर ले गए। मामला प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के सिहाड़ का है। इस दौरान ट्रक ड्राइवर और सिहाड़ लैंपस सहायक बेबस खड़े नजर आए। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने लूट का वीडियो बना लिया। जिस पर धरियावद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लैंपस मैनेजर प्रेम शंकर मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे एनएससी चित्तौड़गढ़ से सोयाबीन और उड़द के बीज से भरा ट्रक सिहाड़ लैंपस के लिए निकला। इस दौरान शाम करीब 4 बजे ट्रक लैंपस पर पहुंचा। यहां से किसानों को खाद बीज का वितरण किया जाना था। इस दौरान बीज की गाड़ी के पहुंचने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किसान सिहाड लैंपस पहुंच गए और गाड़ी के खाली होने से पहले ही बीजों को लूट कर ले जाना शुरू कर दिया। ट्रक ड्राइवर और व्यवस्थापक ने किसानों को रोकने की कोशिश की, मगर कुछ किसानों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिस पर वह बेबस ट्रक लुटते हुए देखते रहे। सोयाबीन के 1440 और उ़डद बीज के 17 कट्टे भरे थे
प्रेमशंकर ने बताया कि ट्रक में सोयाबीन के बीज के कुल 1440 कट्टे और उड़द के बीज के 17 कट्टे भरे हुए थे। इन सभी बीजों का लैंपस के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को वितरण किया जाना था। हालांकि इस संबंध में लैंपस मैनेजर की ओर से धरियावद आने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साथ ही ट्रक चालक द्वारा बनाए गए वीडियो भी पुलिस के सुपुर्द किए गए हैं। घटना की सूचना के बाद एएसआई नाथूलाल, एएसआई मनोहरलाल, प्रभुलाल, प्रकाश, हेड़ कॉन्स्टेबल सोमाराम मौके पर पहुंचे। पूरी घटना की जांच की जा रही है। लैंपस व्यवस्थापक ने 9 नामजद और सैकड़ो ग्रामीणों के खिलाफ लूटपाट की रिपोर्ट दी है। आपको बता दें कि दो दिन पहले निशुल्क मक्का बीज मिनी किट कई गांवों में आदिवासी जनजाति श्रोणी के किसानों को बांटे गए थे। इसी के लिए चित्तौड़गढ़ से बीज लेकर ट्रक सिहाड़ लैंपस पहुंचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *