प्रतापगढ़ में खेर लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा:एक आरोपी को किया गिरफ्तार, गीली लकड़ी बरामद

प्रतापगढ़ में सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य से वन विभाग की ओर से खेर की लकड़ी की तस्करी करते एक ट्रक को पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया। सहायक वन संरक्षक सोमेश्वर त्रिवेदी ने बताया कि अवैध लकड़ी कटाई और परिवहन रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया है। जिसमें सीतामाता वन्य जीव अभयारण्य रेंज स्टाफ की अलग-अलग रात्रि गश्त टीम गठित की है, जो रात को अभयारण्य में गश्त कर रही है। इस दौरान नागलिया मोड़ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। वन विभाग की गश्ती टीम को देखकर ड्राइवर ने ट्रक तेजी से करमाल श्रीगुडा रोड की तरफ ले गया। विभाग की टीम ने ट्रक को रोड पर रुकवा लिया। तलाशी लेने पर ट्रक में खेर की गीली लकड़ी भरी होना पाया गया। जिसे मौके से जब्त कर रेंज वन्य जीव धरियावद में खड़ा किया गया। ट्रक ड्राइवर रिजवान शेख पुत्र इशाक शेख निवासी गुजरात से पूछताछ की गई। उसने बताया कि शफीक उर्फ राजू निवासी चित्तौड़गढ़, कालू मीणा निवासी सिहाड, नाथू पुत्र कालू मीणा निवासी सिहाड ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे थे, जो मौके से फरार हो गए। वन विभाग की ओर से ट्रक ड्राइवर रिजवान को गिरफ्तार कर वन अपराध दायर किया गया। जबकि उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। तीनों के खिलाफ भी वन अपराध दायर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *