पोती ने दादा के घर में की 90 लाख की:चोरी के पैसों से खरीद ली कार , पुलिस ने पूछा तो कबूली वारदात

एक पोती ने अपने दूर के दादा के घर में 90 लख रुपए की चोरी की और चोरी के पैसों से एक कार भी खरीद ली । रिपोर्ट दर्ज होने के। बाद पुलिस को जब पोती पर शक हुआ तो इससे कड़ाई से पूछताछ की और इसने अपने साथ तीन और लोगों द्वारा चोरी की इस वारदात को अंजाम देने की घटना का खुलासा किया । मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है । हरणी कला गांव में एक मकान के लॉकर से 90 लाख रुपए चोरी करने की वारदात का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 82 लाख रुपए बरामद किए। पुलिस नए चोरी के 1.5 लाख रुपयों से खरीदी एक कार व घटना में काम ली बाइक भी जब्त की।जांच अधिकारी एसआई ओमप्रकाश गोरा ने बताया कि मामले को देखते हुए एक टीम का गठन किया । गठित टीम ने जांच में कॉल डिटेल के आधार पर पूछताछ की तो पीड़ित के दूर के रिश्ते में पोती पर शक हुआ । आरोपी पूजा चौधरी पत्नी कैलाश चन्द्र चौधरी निवासी भैसाकुंडल हमीरगढ़ ने बक्षु लाल जाट के पास वाले मकान में रहती है। उसे घर में रखे रुपयों की जानकारी थी । पूजा ने रात को सोने के दौरान वृद्ध महिला के पास रखी लॉकर की चाबी चुरा ली और लॉकर खोलकर रुपए चोरी कर लिये । भोली निवासी सुरेश जाट पुत्र देवीलाल जाट व चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी नारायण जाट पुत्र रामचन्द्र जाट से मिलीभगत कर घर से रुपए बाहर भेज दिए और भोली निवासी हंसराज उर्फ सोनू पुत्र रामलाल जाट के यहां छिपा दिए। पुलिस ने जब इस से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया और इनके पास से 82 लाख रुपए बरामद किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *