पूर्व विधायक ने कहा गुंडों को बांधकर घसीटा जाए:ये यहां के नक्सली हो गए, जिनके घरों में AC लग रहे और बिजली बिल जीरो

अलवर शहर के मन्नाका गांव में पुलिस पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान भगाने के मामले के बाद प्रशासन ने उसके घर पर लाल निशान लगा दिया। मकान के आगे की दीवार को अतिक्रमण मानते हुए ढहाने की तैयारी कर ली है। इस बीच में अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि ये गुंडे यहां के नक्सली हो गए हैं। इनको तो गाड़ियों के पीछे बांधकर शहर में घसीटना चाहिए। ताकि इनका खौफ खत्म हो। पूर्व विधायक सिंघल ने कहा कि उसके समय शहर में अपराधियों पर लगाम थी। लेकिन पिछले कांग्रेस के 5 साल के शासन में इन पर अंकुश नहीं रहा। ये सब अवैध काम करने लग गए। इनके हौसल इतने बढ़ गए कि पुलिस को पीटने से नहीं डरते हैं। अब इनके खिलाफ सख्ती से आना चाहिए। यूपी की तरह इनके मकानों पर बुलडोजर चलने चाहिए। वैसे राजस्थान की सरकार ने सख्ती से फैसले लिए हैं। अपराधी के मकान को तोड़ने की तैयारी है। सिंघल ने कहा कि ये आासपास के अपराधी कब्जे, फिरौती सहित अनेक तरह के अपराध करने लग गए। अभी राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है। अपराधियों को पकड़ने का काम करने में लगी है। बुलडोजर भी चलाने का किया गया है। पूर्व विधायक ने कहा कि उनको लोगों को समझने की जरूरत है तो अपने पैसा निकालने के लिए गुंडों का सहारा लेते हैं। वरना एक दिन इन सहारा लेने वालों का भी नंबर आए। सिंघल ने कहा कि इन गुंडों का एनकाउंटर करने की जरूरत है। ताकि दूसरे गुंडे अपने आप सुधर जाएं। जेल जाने पर तो वहां से नेटवर्क चलाने लग जाते हैं और वापस आने पर अधिक अपराध करते हैं। इनको गाड़ियों के पीछे बांधकर घसीटा जाए। अलवर शहर के निकट पालका, बेलाका , तूलेड़ा व मन्नाका सहित आसपास के इन गांवों में तो बहुत से लोगों ने घरों में AC लगा रखे हैं और इनके घरों का बिजली का बिल शून्य आता है। सिंघल ने कहा कि उसके विधायक रहते समय शहर को सुरक्षित रखा। अब वापस गुंडे पनप गए हैं। अब मजबूत कार्यवाही कर अलवर को पुन: गुंडा मुक्त करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *