पुलिस हिरासत में युवक की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती:भाई बोला-रात में उठा लिया था, हॉस्पिटल लाने के बाद सूचना दी; SHO व पुलिसकर्मियों पर FIR

शिवदासपुरा थाने में गिरफ्तार युवक की बुधवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर पुलिस द्वारा महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना पर परिजनों समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में हॉस्पिटल में एकत्रित हो गए। जहां उन्होंने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी की। वहीं पुलिस खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। सूचना पर बुधवार रात करीब 8 बजे चाकसू विधायक रामावतार बैरवा भी अस्पताल पहुंचे। युवक की हालत और मामले की जानकारी ली गई। वहीं रात करीब 11 बजे शिवदासपुरा थानाधिकारी रणजीत सिंह सहित पुलिस कर्मियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। चाकसू ACP सुरेन्द्र सिंह कि ने बताया कि मंगलवार रात को करीब 2 बजे बाइक सवार तीन युवकों को शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में शिवदासपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान बुधवार सुबह करीब 6 बजे गिरफ्तार युवक कैलाश शर्मा को लंघु शंका के लिए हवालात से बाहर लेकर जाते समय अचानक चक्कर आने से गिर गया। जिससे उसके चोट आई गई है। जिसको तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां चिकित्सकों द्वारा जांच करने पर युवक को हार्ट अटैक आना बताया है। वहीं दो आर्टरी ब्लॉक होने पर दो स्टेन्ट डाले गए है। कैलाश का आईसीयू में इलाज जारी है। युवक के छोटे भाई प्रहलाद शर्मा ने बताया कि शिवदासपुरा पुलिस मेरे भाई को मंगलवार शाम को टोल प्लाजा के पास से उठाकर थाने ले गई। रात भर थाने मे रखा गया, सुबह करीब 6:30 बजे थाने से सूचना दी गई कि कैलाश की तबीयत खराब होने पर महात्मा गांधी अस्पताल मे भर्ती करवाया है। अस्पताल पहुंचने पर मेरा भाई अचेत अवस्था मिला था, जिसके शरीर पर चोटों के निशान हैं। पुलिस ने मेरे भाई के साथ मारपीट की है। इधर मामले मी गंभीरता को देखते हुए हॉस्पिटल में चाकसू ACP सुरेंद्र सिंह, ACP मानसरोवर संजय शर्मा सहित शिवदासपुरा, चाकसू सर्किल के थानों का जाप्ता तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *