पाली में मेट का कारनामाा:मनरेगा पोर्टल पर डॉग का फोटो अपलोड कर दिखा दी श्रमिकों की हाजरी

मनरेगा में फर्जीवाड़े की यहां तक हद पार हो गई। रानी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत ईटन्दरा के राजस्व गांव सेदरियां में मेट ने पोर्टल पर दो श्वानों का फोटो अपलोड कर 9 श्रमिकों की उपस्थिति बता दी। ऑनलाइन सिस्टम के बावजूद किसी भी अधिकारी को यह फर्जीवाड़ा पकड़ में नहीं आया। शिकायत होने के बाद लोकपाल चैन सिं​ह पंवार के आदेश पर वीडीओ नारायण सिंह राजपुरोहित ने यहां के मेट अरविंद कुमार को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। दरअसल यह फर्जीवाड़ा 15 अप्रैल का बेरा चोसिया से बेरा कुमारी वाला तक बन रही ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य के दौरान का है। मेट अरविंद कुमार ने मस्टररोल नंबर 512, वर्क कोड 2720010304/आरसी/112908716965 में यह कारस्तानी की। मेट ने इस फोटो एनएमएमएस एप पर अपलोड किया था। बता दें कि एक मस्टररोल के तहत साइट से 10 मजदूरों के फोटो अपलोड करने होते हैं। मामला तब सामने जब लाेकपाल अधिकारी चैन सिं​ह पंवार को एक ग्रामीण ने शिकायत की। इस बारे में नरेगा एक्सईएन हरिसिंह राजपुरोहित ने कहा कि इसके लिए एलडीसी, ग्राम सेव​क से लेकर सभी इसके लिए जिम्मेदार हैं। सभी को जांच करके आगे बढना चाहिए। इस मामले में मेट को तो ब्लैक लिस्ट कर दिया है। जो भी जिम्मेदार ​हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *