पाली में दिन दिवसीय अभिरूचि शिविर का शुभारम्भ:महिलाएं सिखेगी केक, स्नेक्स एण्ड स्टाट्रर बनाना

पाली शहर के मंडिया रोड श्री गुरु पुष्कर जैन साधना केंद्र में श्री गुरु पुष्कर देवेंद्र जैन महिला मंडल की ओर से 3 दिवसीय अभिरुचि एवं पाक कला शिविर का उद्घाटन मंगलवार किया गया। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जा रहे। मंगलवार को शिविर के पहले दिन 425 महिलाएं और बालिकाएं शिविर में पहुंची। जिन्हें शिल्पा मेहता ने तरह-तरह के चीज केक चीज क्रीम बनाना सिखाया। शिविरार्थियो से सवाल जवाब कर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। महिला मंडल द्वारा प्रशिक्षक शिल्पा मेहता का डुप्पटा ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया। सचिव संगीता बोहरा ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन 26 जून को रितिका सुराणा क्रिएटिव डिजाइन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रशिक्षण देगी और और 27 जून को हर्षा लोढ़ा स्नेक्स एण्ड स्टाट्रर बनाना सिखाएंगी। शिविर संचालन के दौरान व्यवस्था में महिला मण्डल अध्यक्ष विमला संचेती,कोषाध्यक्ष सुनीता बाफना,शिविर संयोजक रितु मेहता, समता नाहर,सुनीता गोलेच्छा,स्मिता कवाड़ सहित महिला मंडल की कमला मोदी,प्रीति संचेती,आशा चांबड़,संगीता कवाड़,निशा,पिंकी कवाड़,शर्मिला लोढ़ा,डॉल्फिन बाफ़ना,सुनीता गुलेच्छा,मंजू खांटेड,सारिका पारख, दिव्या सालेचा,दीपा मुथा,सारिका मेहता,सुनीता धोका,नम्रता कटारिया,हीरा नाहर,लीला पारख,नीलिमा कवाड़,अनीता पारख आदि सहित समस्त महिला मंडल सदस्य एवं युवा मंडल के विनीत क़वाड़,मनोज क़वाड़,रोहित गोलेच्छा,संदीप क़वाड़,दीपक चौपड़ा,सुनील मेहता आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *