पाली में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी:बोले- पशुओं के अवशेष खुले में फेंकने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

पाली में हिन्दूवादी संगठनों ने सोमवार को कलेक्टर पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को 3 सूत्री मांगपत्र सौंपा। कलेक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी की गई। ये लोग गो-हत्या के खिलाफ कार्रवाई करने और पशुओं के अवशेष खुले में फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। पाली के विवेकानंद सर्किल के निकट संत सुरजनदास के नेतृत्व में हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग एकत्रित हुए। यहां से शांतिपूर्ण ढंग से रैली के रूप में व्यास सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने गो हत्यारों को फांसी दो, भारत माता की जय जैसे नारे लगाए। उसके बाद उनका प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर एलएल मंत्री और एसपी चूनाराम जाट से मिला और मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। यह हैं प्रमुख मांगें
– हैदर कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर नदी में मिले पशुओं के अवशेष किस पशु के है। इसकी जांच जल्द सार्वजनिक की जाए।
– पशुओं के अवशेष खुले में फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिससे प्रदूषण न फैले।
– शांतिपूर्ण ढ़ग से प्रदर्शन कर रहे थे इस दौरान भीड़ में स्कार्पियो गाड़ी डालकर माहौल खराब करने वाले ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो। बिना लाइसेंस के मांस बेचने की दुकान चलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य ने एक आदेश जारी किया। जिसमें शहरी क्षेत्र में बूचड़खाना, मांस-मछली बेचने वाले जिनके पास लाइसेंस नहीं है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जिनके पास लाइसेंस है। उन्हें नगर परिषद के कमरा संख्या 14 में लाइसेंस की फोटो कॉपी जाम करवानी होगी। यह है मामला
20 जून की शाम को शहर के मस्तान बाबा से हैदर कॉलोनी जाने वाली बांडी नदी की रपट के निकट नदी में मवेशियों के सिर मिले थे। यह सिर गाय के होने की आशंका जताते हुए हिंदू संगठनों जुड़े लोग एकत्रित हुए थे और मस्तान बाबा के निकट रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। इस पर पुलिस ने पशु चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमॉर्टम करवाया था और FSL के लिए जोधपुर सैंपल भेजे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *