पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर:कलेक्टर ने बीसलपुर बांध को पर्यटन स्थल बनाने के दिए निर्देश

जिले में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक हुई। इसमें जिले के पर्यटन विकास को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों से चर्चा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन ने बताया कि बीसलपुर बांध को आकर्षक पर्यटन स्थल बनाने के मुख्यमंत्री बजट घोषणा में मिनी गोवा व जिप लाइन का कार्य शुरु करवाना है। कलेक्टर ने कार्यकारी एजेंसी वन विभाग एवं जल संसाधन विभाग (ईआरसीपी को बनाया) को टेंडर प्रक्रिया पूरी कर 15 दिन में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। देवली के धुंवा कलां में संत धन्ना भगत के पैनोरमा को जुलाई माह में विधिवत रूप से शुरू करने के लिए SDM देवली दुर्गा प्रसाद मीणा को रूपरेखा बनाने के लिए कहा। उन्होंने उपखंड निवाई में भगवान देवनारायण के पैनोरमा के निर्माण प्रगति को लेकर SDN सुरेश कुमार हरसोलिया से जानकारी ली।ग कलेक्टर ने वन विभाग को रसिया की छतरी एवं लव कुश वाटिका के मध्य ट्रैक बनाने एवं साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही, पक्का बंधा के क्षेत्र को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए नगर परिषद एवं उपखंड अधिकारी को विजिट कर संभावनाओं को तलाशने के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *