न्यू इमरजेंसी में लगी लिफ्ट दो महीनों से बंद:अब इंडोर में लगी 3 लिफ्ट भी बंद, मरीजों के साथ मेडिकल कर्मी भी परेशान

जिला अस्पताल में इन दिनों तीन लिफ्ट बंद पड़ी है। इससे अस्पताल में आने जाने वाले रोगियों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास परेशानी तो उन मरीजों को हो रही है जिन्हें जांच के लिए बार-बार नीचे आना पड़ रहा है। जानकारी में सामने आया कि न्यू इमरजेंसी में लगी लिफ्ट तो शुरू होने के कुछ दिन बाद से ही बंद रहने लगी है, जबकि इंडोर में लगी दो लिफ्ट अभी तीन-चार दिन से बंद है। सबसे बड़ा अस्पताल होने से यहां आसपास के लोगों की अलावा पड़ोसी राज्यों के मरीज भी इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में लिफ्ट खराब होने से यहां भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी हो रही है। साथ ही दिन भर मेडिकल कर्मी भी कई सामान लेकर आते जाते है, ऐसे में सामान लेकर सीढ़ियों या रेम्प से चढ़ने के दौरान पसीने-पसीने हो जाते है, लेकिन इनकी परेशानी भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। दो महीने से खराब पड़ी न्यू इमरजेंसी में लगी लिफ्ट से कैंसर विभाग, न्यू आईसीयू, वही तीसरी मंजिल पर बने फेब्रिकेडेड वार्ड में मरीजों और मेडिकल स्टाफ का आना जाना रहता था। इसी से उपरी मंजिल पर स्थित फैब्रिकेटेड वार्ड में यूरोलॉजी ,न्यूरोलॉजी एवं अन्य विभागों के मरीजों को भर्ती किया जाता है। अब इंडोर में उपरी मंजिल पर स्थित सर्जिकल समेत अन्य वार्डों में मरीज को लाने ले जाने के दौरान भारी परेशानी हो रही है। अस्पताल अधीक्षक संजय पोरवाल ने बताया कि कंपनी की तरफ से ही कार्रवाई पेंडिंग है, जल्द की मरम्मत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *