नागौर DST के 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट:जुए पर कार्रवाई करने पहुंची DST, उल्टे पुलिस पर ही 15 लाख रुपए लूटने का आरोप

रोल थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची जिला स्पेशल सेल की टीम पर ही लाखों की लूट का आरोप लगा है। पुखराज डिडेल ने 3 पुलिसकर्मियों समेत 4 जनों पर 15 लाख रुपए लूट कर ले जाने की रिपोर्ट रोल पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार देर रात डीएसटी के पुलिसकर्मी रोल गांव की सीमा में स्थित एक खेत में कार्रवाई करने पहुंचे। खेत में बने एक कमरे में काश्तकार के 15 लाख रुपए मिले, पुलिसकर्मी वो रकम लेकर चले गए। पुखराज डिडेल ने इस संबंध में पुलिसकर्मी रामकुमार बांगड़ा, विनोद कुमार, रामदर्शन व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में लिखा है कि 3 पुलिसकर्मी समेत चारों लोग खेत में पहुंचे तो वहां काम‌ करने वाले मजदूर को धमकाया और नशे की फसल के उत्पादन के नाम पर खेत में तलाशी ली तो रिवाॅल्वर की नोक पर संदूक में रखे 15लाख रुपए निकाल ले गए। बताया जा रहा है कि जिस जगह ये वारदात हुई वहां काफी समय से जुआ खेला जाता है। यही नहीं जुए के अलावा अन्य अपराधों से जुड़े आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का भी इस खेत में अड्डा बना हुआ है। पुलिस की नाक के नीचे होने वाले इन सभी गैरकानूनी कामों पर लगाम लगाने के कभी कोई प्रयास नहीं हुए‌। गुरुवार रात को जब डीएसटी की टीम कार्रवाई करने पहुंची तो एकबारगी मामला निपट रहा था, लेकिन रकम को लेकर बात उलझ गई। डीएसटी कार्रवाई की वारदात और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कोई भी जिम्मेदार पुलिस अधिकारी बात करने को‌ तैयार नहीं है। रोल थाना इंचार्ज और डीएसटी इंचार्ज ने खुद को छुट्टी पर बताया है तो वहीं जायल डीएसपी अमित जैन ने बताया कि रिपोर्ट की जानकारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *