धूल भरी हवाओं के साथ 45 मिनट तक हुई बारिश:गर्मी से लोगों को मिली राहत, बिजली कटौती से परेशानी बढ़ी

डूंगरपुर शहर में रविवार शाम को दूसरे दिन भी बरसात हुई। करीब 45 मिनट तक तेज मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। सड़कों पर कई जगह पानी भर गया। तेज धूलभरी हवाएं भी चली। जिससे लोगों को दिनभर की गर्मी से राहत मिली। वहीं बारिश का दौर थमने के बाद भी आसमान में घनघोर काले बादल छाए रहे। डूंगरपुर में रविवार सुबह से तेज गर्मी का असर देखने को मिला। दोपहर के समय धूप बढ़ गई। इस वजह से लोग गर्मी से बेहाल रहे, लेकिन 3 बजे बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में बादल छा गए। हवाएं चलने लगी और धूल उड़ने लगी। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे बाद पहले बूंदाबांदी और फिर तेज मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। बादलों की तेज गर्जना के साथ जमकर बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बहने लगा। शहर के पानी निकासी के नाले तेज बहने लगे। सड़कों पर कई जगह पानी भर गया। वहीं तेज बारिश से वाहन ड्राइवरों को दिखना तक मुश्किल हो गया। करीब 45 मिनट तक तेज बारिश का दौर चलता रहा। इसके बाद बारिश कम हुई, लेकिन आसमान में बादल छाए रहे। वहीं बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। दूसरी ओर बारिश शुरू होते ही शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित कई जगहों पर बिजली गुल हो गई। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *