दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार:चोरी की ईको वैन बरामद, अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही पुलिस

झालावाड़ जिले के पगारिया पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए कस्बा पगारिया से चोरी की गई वैन बरामद कर ली है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पगारिया थाने के एसआई नरेन्द्र सुन्दरीवाल के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम और बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने संदिग्ध लोगों के कस्बा पगारिया में अनावश्यक घूमने और सम्पत्ति संबंधी अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए टीम ने एक्शन प्लान के तहत वाहन चोरी की वारदात वाले स्थानों का चयन कर सीसीटीवी फुटेज और आ. सूचना तंत्र के माध्यम से संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी बीच पगारिया से वैन चोरी के मामले में आरोपी विनोद पुत्र शौदान उर्फ सौदान (30) निवासी बामन देवरिया थाना उन्हैल और संजय (23) पुत्र सलीम कंजर निवासी बामन देवरिया थाना उन्हैल को गिरफ्तार किया। आरोपियों की सूचना पर थाना क्षेत्र से चोरी की वैन को बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों और चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। चोरी के आरोपी विनोद पर करीब आठ मामले कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *