दिलावर बोले- आदिवासी, हिंदू समाज का हिस्सा:किसी के बहकावे में नहीं आएंगे; शिक्षा मंत्री ने कहा- प्राइवेट स्कूल सेवा कर रहे

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश के 97 प्रतिशत निजी स्कूल ऐसे हैं, जिनके पास धन नहीं होने के बावजूद भी वे लोग सेवा कर रहे हैं। कुछ 2 से 3 प्रतिशत हैं जिनसे आग्रह करेंगे कि वो फीस लें जो सब दे सकें। नहीं तो कानून का सहारा लेंगे। दिलावर ने बाप पार्टी के ‘आदिवासी हिंदू नहीं हैं’ वाले बयान पर कहा- वे हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं, किसी के बहकावे में नहीं आने वाले। शिक्षा मंत्री शनिवार को उदयपुर में पटेल सर्किल स्थित भाजपा कार्यालय में थे। उन्होंने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि राजस्थान की धरती पर गोविंद सिंह डोटासरा से भ्रष्ट व्यक्ति कोई नहीं है। आदिवासी इनके चक्कर में नहीं आएंगे शिक्षा मंत्री दिलावर ने मीडिया ने कहा- आदिवासी हमारे हिंदू समाज के अभिन्न अंग हैं और कुछ लोगों के बरगलाने में नहीं आएंगे। ये श्रेष्ठ समाज हैं और ये उनके (बाप पार्टी) चक्कर में नहीं आएंगे। सांसद राजकुमार रोत के ‘शिक्षा मंत्री को मानसिक जांच की जरूरत’ वाले के बयान पर दिलावर ने कहा- वो कुछ भी बोल सकते हैं। दिलावर ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग हमारे श्रेष्ठ लोग है आज तक वृक्षों की रक्षा की है और वहां से हमें प्राणवायु मिली है। बोले- निजी स्कूल समाज का भला कर रहे दिलावर ने निजी स्कूलों की फीस के नियंत्रण के सवाल पर कहा- राज्य में 97 प्रतिशत से ज्यादा ऐसे प्राइवेट स्कूल हैं जो केवल सेवा कर रहे हैं। उनके पास पर्याप्त धन नहीं है। वे साल के 5 से 10 हजार रुपए साल की फीस ले रहे हैं। उनका घर चलाना मुश्किल हो रहा है। ये पढ़ाकर समाज का भला कर रहे हैं और सरकार की मदद कर रहे हैं। कुछ दो से तीन प्रतिशत हैं जिनसे आग्रह करेंगे। वे लोग उतनी ही फीस लें जो सब दे सकें। उन्होंने कहा कि सरकार राजस्थान में 82 लाख और निजी स्कूल वाले 85 लाख बच्चों को पढ़ा रहे हैं। जो ज्यादा फीस ले रहे है उनको समझाएंगे और नहीं मानेंगे तो कानून का सहारा लेंगे। पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू करने थे महात्मा गांधी स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा- यह कांग्रेस का मूर्खतापूर्ण निर्णय था। मैं अंग्रेजी स्कूलों के विरोध में नहीं हूं। स्कूल खोल दिए तो अंग्रेजी मीडियम के टीचर देने चाहिए थे। कक्षा 5 में हिंदी मीडियम में पढ़ने वाला 6 में कैसे इंग्लिश मीडियम में पढ़ेगा। राजस्थान के बच्चों की शिक्षा को बर्बाद करने का काम कांग्रेस सरकार ने किया। इनको कक्षा एक से अंग्रेजी कक्षाएं शुरू करनी थी जो न्यायसंगत था। दिलावर ने डोटासरा को भ्रष्ट बताया। कहा- उन्होंने पेपर बिकवाए, राजीव गांधी स्टडी सर्किल में रखकर चाबी दी। जब जांच एजेंसियों की सुई उनकी तरफ घूम रही है तो बौखला रहे है और बचने की कोशिश कर रही है। जांच एजेंसियां लगातार बढ़ रही है और वह दिन दूर नहीं है जब डोटासरा जेल की हवा खाएंगे। पढ़ें ये खबर भी… BAP नेताओं के हिंदू नहीं मानने पर मंत्री-सांसद आमने-सामने:दिलावर बोले- डीएनए की जांच करा लेंगे; रोत ने कहा- मंत्री को टेस्ट की जरूरत भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के नेताओं के खुद को हिंदू नहीं मानने पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और सांसद राजकुमार रोत आमने-सामने हो गए। शिक्षा मंत्री दिलावर ने एक सवाल पर कहा- उनके डीएनए की जांच करा लेंगे। मंत्री के बयान पर BAP सांसद राजकुमार रोत बोले- आदिवासी समाज करारा जवाब देगा। मंत्री को टेस्ट की जरूरत। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *