दिन भर तपता रहा सूरज:अगले तीन दिन में पारा हो सकता है 45 के पार, अभी राहत की उम्मीद नहीं

पिछले चार दिन से लगातार तापमापी का पारा ऊंचाई की ओर है।बीस जून को दिन में और देर रात बरसात हुई तो लगा कि अब इलाके को राहत मिलेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बीस जून के बाद से लगातार बढ़ रहा तापमान सोमवार को 43.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लगातार बढ़ रही गर्मी से लोगों के हाल बेहाल है। सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। कुछ देर तक सड़कों पर रहने से ही सिर और चेहरे पर अंगारों जैसा एहसास होने लगता है। सड़कों पर पसरा सन्नाटा
सोमवार को तापमापी का पारा 43 के पार क्या हुआ, सड़कों पर सन्नाटे जैसे हालात हो गए। दोपहर में बाजार में दुकानदार ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे वहीं गली मोहल्लों में आवाजाही बेहद कम थी। गर्मी के चलते केवल वहीं लोग सड़कों पर नजर आए, जिनका बाहर निकलना बेहद जरूरी था। इन लोगों ने सिर और चेहरे को पूरी तरह ढककर गर्मी से बचाव किया। अभी राहत की उम्मीद नहीं
एक्सपर्ट बताते हैं कि अभी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। अगले तीन दिन में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है। ऐसे में इस अवधि में यह 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तक पहुंच जाएगा। इसके बाद कुछ राहत की उम्मीद की जा सकती है। इस दौरान हलकी हवा चल सकती है और तापमान में कमी आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *