दामोदर अग्रवाल ने संसद में ली सांसद की शपथ:​​​​​​​वंदे मातरम के बाद लगाया जय श्री राम का जयकारा, परिजन भी रहे मौजूद

18वीं लोकसभा सदस्यों में भीलवाड़ा से नव निर्वाचित दामोदर अग्रवाल ने पहली बार सांसद की शपथ ली। अग्रवाल भीलवाड़ा से पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी को 354606 वोटों से हराया और भीलवाड़ा लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे। शपथ ग्रहण के दौरान भाजपा सांसद अग्रवाल अपने परिवार सहित संसद भवन पहुंचे। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन उनकी पुत्री, उनकी पुत्रवधू और पोती उनके साथ मौजूद रही। एक आपराधिक मामले में दोषी और आपात काल में जेल बता दें कि 68 वर्षीय दामोदर अग्रवाल ने 1977 में अपना चुनावी सफर शुरू किया था। वे संघ से जुड़े रहे हैं। जिसके बाद भाजपा जॉइन की। दामोदर अग्रवाल का चुनावी सफर भीलवाड़ा नगर परिषद के पार्षद के रूप में शुरू हुआ था। उन्हें पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया गया था। सांसद के तौर पर यह उनका पहला चुनाव रहा, जिसमें उन्होंने काफी बड़े अंतर से पूर्व सांसद को शिकस्त दी। अग्रवाल ने राजस्थान विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद 1980 में इसी विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री हासिल की। हालांकि एक आपराधिक मामला संख्या 22/1976 में इन्हें दोषी ठहराया जा चुका है और आपातकाल के दौरान वे जेल भी जा चुके हैं। वंदे मातरम के बाद जय श्री राम का लगाया जयकारा शपथ के दौरान नवनिर्वाचित सांसद ने कहा- मैं दामोदर अग्रवाल जो लोकसभा का सदस्य निर्वाचित हुआ हूं। ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूं उसके कर्तव्यों का श्रद्धा पूर्वक निर्वहन करूंगा। वंदे मातरम.. जय श्री राम..।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *