तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेश लोढ़ा अजमेर आए:कहा-कवि सम्मेलन की संख्या में बढ़ोतरी हुई, अच्छा सुने और अच्छा पढे़

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेता हास्य कवि, मंच संचालक एवं लेखक शैलेश लोढ़ा ने कहा कि राजस्थान मेरा अपना प्रदेश है और अजमेर जैसी जगह पर राष्ट्र निर्माण के लिए आना अच्छा लगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जितना अच्छा सुन सके, सुने और जितना अच्छा पढ़ सके, पढे़ं। आयकर दाताओं के लिए आयकर से जुडे नवाचारों, आयकर की समझ एवं आयकर से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए आयकर विभाग अजमेर द्वारा रविवार से टैक्सपेयर हब का आयोजन आजाद पार्क में किया जा रहा है। इसमें शिरकत करने आए विशिष्ट अतिथि शैलेश लोढ़ा ने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया के दौर के बावजूद कवि सम्मेलन में कोई कमी नहीं आई है बल्कि छोटी जगहों पर तो इनकी संख्या बढ़ गई है। वर्तमान में मैं तूझे बुलाऊ और तू मुझे बुलाए, इस धारण पर बोले कि हवाओं मुठि्ठयों में कैद नहीं कर सकते है और खुशबू को रूमाल में बांध नहीं सकते। अगर प्रतिभा है तो अपना स्थान बनाती है। इंसान है तो किसी न किसी विचारधारा का तो होगा। लेकिन कविता सुनने वालों की संख्या बढ़ी है। इसके बाद उन्होंने आयकर विभाग की ओर से टैक्सपेयर हब में शिरकत की। टैक्सपेयर हब का आयोजन भारत सरकार द्वारा पिछले एक वर्ष में 6 जगहों भागलपुर, कटक, झांसी, विशाखापट्टनम, शिलांग और गोरखपुरपर किया जा चुका है। मुख्य अतिथि प्रधान आयकर महानिदेशक (प्रशासन एवं टीपीएस) सीबीडीटी की आईआरएस अर्चना सिंह है। कार्यक्रम में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त राजस्थान आईआरएस राज टण्डन और प्रधान आयकर आयुक्त आर.सी. मीना मौजूद रहे। पढें ये खबर भी… SHO-हेड कॉन्स्टेबल को लाइन-हाजिर किया तब कुएं से निकाली डेडबॉडी:लापता संविदाकर्मी का शव मिलने के बाद हंगामा; रातभर कुआं घेरकर बैठे रहे अजमेर में 18 जून को लापता हुए 20 साल के संविदाकर्मी का शव कुएं में मिला तो ग्रामीणों ने कुएं के पास ही धरना दे दिया। पुलिस को शव नहीं निकालने दिया। आरोप लगाया कि पुलिस ने लड़के की तलाश में लापरवाही बरती। ऐसे में आरोपियों ने उसका मर्डर कर कुएं में फेंक दिया। रविवार को पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पुलिस की लापरवाही को माना और थाना इंचार्ज व हेड कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *