ड्यूटी के दौरान BSF जवान की तबीयत बिगड़ी, मौत:तीन पहले छुट्‌टी से लौटे थे बाड़मेर, 13वीं बटालियन में कार्यरत

इंडो-पाक बॉर्डर पर तैनात BSF जवान की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर बीएसएफ के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। घटना बाड़मेर जिले के गडरारोड थाने के मुनाबाव बॉर्डर बीती शाम की है। पुलिस ने बटालियन के सीआई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। वहीं जवान का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों बीएसएफ अधिकारियों को सुपुर्द किया जाएगा। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होना सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस के अनुसार केरल निवासी बीएसएफ के हेड कॉस्टेबल जवाान डी सेमुल (59) 13वीं बटालियन में कार्यरत है। कुछ दिन पहले ही छुटि्टया निकाल कर ड्यूटी पर वापस बाड़मेर आए थे। सोमवार को इंडो-पाक मुनाबाव बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। कैंप से प्राथमिक उपचार के बाद गडरारोड हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने हालात गंभीर होने पर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के गवर्नमेंट डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहां पर इलाज के दौरान रात को जवान ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रात को जवान के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। गडरारोड थाने के एसआई उम्मेदाराम के मुताबिक बीएसएफ सीआई रामस्वरूप ने रिपोर्ट देकर बताया कि ड्यूटी करने के दौरान उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। एम्बुलेंस से हॉस्पिटल लेकर आए बाड़मेर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर ली है। जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। केरला का रहने वाला है। कुछ साल की ही सेवा बाकी है। अन्य बीएसएफ जवान हार्ट अटैक से मौत होना बता रहे है लेकिन पोस्टमार्टम से पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है। एक माह की छुट्‌टी काट कर तीन पहले लौटा था मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जवान एक माह की छुट्‌टी लेकर अपने गांव केरल राज्य में गया था। तीन दिन पहले छुट्‌टी काट कर ड्यूटी पर वापस आए थे। सोमवार रात को इनकी मौत हो गई।इनके दो बच्चे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *