डिप्रेशन में हो तो कॉल करो मिलेगा इलाज:टोल फ्री नम्बर जारी, 24 घंटे मिलेगा परामर्श

डिप्रेशन या मानसिक तनाव से परेशान लोगों को राहत उचित परामर्श देने के लिए राज्य सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। जहां 24 घंटे मनो चिकित्सक और एक्सपर्ट काउंसलर निशुल्क परामर्श देंगे। डिप्रेशन या मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त रोगियों के लिए अच्छी खबर है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने टेली मानस टोल फ्री सेवा शुरू कर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिससे डिप्रेशन या मानसिक रोगी घर बैठे ही 24 घंटे मनोचिकित्सकों व एक्सपर्ट काउंसलरों से निःशुल्क काउंसिल ले सकते हैं। CMHO डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि मानसिक रोगियों को घर बैठे ही मनोचिकित्सकों का परामर्श लेने के लिए 24 घंटे टोल फ्री नंबर 14416 या 1800-89-14416 पर कॉल करके टेली मानस केंद्र में संपर्क कर मनोचिकित्सक से उपचार व परामर्श लिया जा सकता है। इसके लिए खोले गए कॉल सेंटर पर रोगियों की समस्या को पहचाना जाएगा और फिर परामर्श के साथ-साथ आवश्यकता होने पर इलाज की सुविधा दी जाएगी। इस तरह डिप्रेशन, नींद, पारस्परिक संबंधों में तनाव, बच्चों में बोधिक व भावनात्मक समस्याओं के निदान के लिए लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी और बिना अपनी पहचान बताए टोल फ्री सेवा उपलब्ध रहेगी। कॉल सेंटर पर ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए ट्रेंड काउंसलर मुहैया करवाए गए हैं। कॉल सेंटर से जिन रोगियों को व्यक्तिगत तौर पर डॉक्टर से मिलने का परामर्श दिया जाएगा, ऐसे रोगियों को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मनोचिकित्सक से उपचार उपलब्ध होगा। स्कूल और कॉलेज लेवल के छात्रों पर खास ध्यान दिया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन सहित स्कूल और कॉलेज में युवाओं में बढ़ते दबाव को कम करने में इस सेवा का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए ओपीडी व जांच की पर्ची पर भी टेली मानस सेवा के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर की मोहर लगाकर आमजन को जागरूक किया जाएगा। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म आईईसी पाली के जरिए भी जिले में जागरूकता फैलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *