डायरिया की रोकथाम के लिए चलेगा 8 सप्ताह का अभियान:5 साल तक के बच्चों को ORS के पैकेट, जिंक टेबलेट्स का वितरण करेंगी आशाएं

दौसा जिले में डायरिया की रोकथाम के लिए के एक जुलाई से 31 अगस्त तक अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से विस्तृत गाइड लाइन जारी की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर मीणा ने बताया कि इस बार की थीम डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान रखी गई है। उन्होंने बताया कि अभियान 8 सप्ताह के लिए चलाया जाएगा। इस बीच आशाएं 5 साल तक के बच्चों का घर-घर जाकर सर्वे करेंगी और ओआरएस के पैकेट और जिंक टैबलेट्स का वितरण करेंगी। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि सभी राजकीय चिकित्सालयों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा आंगनबाडी केन्द्रों पर ओआरएस जिंक कार्नर स्थापित किए जाएंगे। इस दौरान उपचार के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को डायरिया के लक्षण और बचाव के प्रति जागरूक भी किया जाएगा तथा इन कॉनर्स की मदद से ओआरएस तथा जिंक टैबलेट्स का निशुल्क वितरण भी आवश्यकतानुसार किया जाएगा। इससे पहले 14 से 30 जून के बीच सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में अभियान चलाकर डायरिया नियंत्रण अभियान को गति देने के लिए ओआरएस, आईवी फ्लूड और जिंक टैबलेट्स की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जलदाय विभाग, नगर निकाय का सहयोग भी लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *