डबवाली में बारातियों को मिठाई के साथ दिए पौधे:दूल्हा-दूल्हन ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश; लोग बोले- ये तो हरित विवाह हो गया

हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर चौटाला के संगरिया रोड पर निजी रिसोर्ट मे शादी समारोह मे बारात मे आये हुए सभी रिश्तेदारों को मिठाई के डिब्बे के साथ एक-एक फलदार व छायादार पौधा रिटर्न गिफ्ट के रूप मे वितरित किया गया। लड़के पक्ष की तरफ से नाजम सिंह ने बताया की पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए हम ऐसे खुशी के मौकों पर एक मुहिम के रूप मे बढ़ावा दे सकते है चूंकि उनकी हमेशा से अपने घर और आसपास पौधरोपण करने की मुहिम रहती है। नाजम सिंह गुरुद्वारा सिंह सभा संगरिया के हैड कैशियर हैं और हमेशा गुरुघर मे होने वाले हर समागम मे प्रसाद के रूप मे पौधे वितरित किए जाते हैं। वहीं पर खास बात यही रही की लड़का लड़की पक्ष की तरफ से आए हुए करीब 100 से भी ज्यादा लोगों को जाते वक्त रिटर्न गिफ्ट के रूप मे मिठाई के डिब्बे के साथ फलदार व छायादार एक एक पौधा देकर विदा किया गया। उनको पर्यावरण को बचाने और हर वर्ष पौधारोपण करने की शपथ भी दिलवाई गई। शादी में दूल्हे जगजीत सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी शेरगढ़ हनुमानगढ़ और दुल्हन अमनदीप कौर पुत्री मखन सिंह निवासी मालाराम पूरा हनुमानगढ़ ने इस मुहिम की शुरुआत स्टेज पर खुद अपने माता पिता व रिश्तेदारों के साथ आये हुए मेहमानों को मिठाई के डिब्बे के साथ एक पौधा देकर की। वहीं इस मुहिम को देखकर रिश्तेदारों ने खुले दिल से समर्थन करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की और नवविवाहित जोड़ी को आशीर्वाद प्रदान किया। गिफ्ट के तौर पर दिए गए पौधों की देखभाल करने का भी वादा किया। बारात मे शामिल लोगों ने कहा कि यह तो हरित विवाह हो गया। शादी समारोह के अलावा अन्य समारोह मे भी इसी तरह से उपहार मे पौधे दिए जाना चाहिए। इससे प्रकृति और पर्यावरण बचाने का संदेश मिलेगा और हम लोगों को जागरूक कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *