ठेका कर्मी की मौत का मामला:11 लाख रुपए नगद और इंश्योरेंस के पैसे पर सहमति बनी, पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा

झुंझुनूं के घोडीवारा कलां में रविवार को ट्रांसफार्मर बदलते समय करंट लगने से ठेका कर्मी की मौत हो गई थी। इस मामले में सोमवार को मृतक के परिजनों ने मुआवजा व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया था। मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए थे। पुलिस ने समझाइस की लेकिन परिजन नहीं माने। इसके बाद पूर्व विधायक कामरेड़ पेमाराम की मध्यस्थता के बाद ठेका कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को 11 लाख रूपए नगद और इंश्यारेंस के तहत मुआवजा देने पर परिजन राजी हुए। जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक अशोक पुत्र गणपत सीकर जिले के चन्द्रपुरा गांव का रहने वाला था। रविवार शाम को घोड़ीवारा कलां गांव कृषि कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर लगाते समय करंट लगने से मौत हो थी। अशोक डिस्कॉम के लिए काम करने वाली एबसुलेट कंपनी का कर्मचारी था। वह तीन साल से कार्यरत था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *