झील के बीच थीम पार्क पर होगा नेहरू गार्डन:विकास प्राधिकरण की बैठक में कई फैसले, खेलगांव में पैवेलियन तो नोखा में रेलवे अंडरपास बनाएंगे

उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) की साधारण सभा बैठक शुरू हुई। यूडीए सभागार में हुई बैठक यूडीए अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शहरी विकास को लेकर कई निर्णय किए गए और बजट का प्रावधान भी किया गया। UDA के वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 916.19 करोड़ आय मद तथा 902.51 करोड़ का व्यय मद में बजट का प्रावधान रखा गया है। व्यय मद में विकास कार्यो के लिए 692.91 करोड़ का प्रावधान लिया गया है। बैठक में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, मेयर जीएस टांक, यूडीए कमीश्नर राहुल जैन, ओएसडी जितेंद्र ओझा आदि मौजूद रहे। नेहरू गार्डन द्धीप में यह सब होगा, पीपीपी मोड पर देंगे
फतहसागर झील के मध्य स्थित नेहरू गार्डन द्वीप के जीर्णोद्वार कार्य के तहत् गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य सरकार से स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त इसके सिविल वर्क का कार्य पूर्ण किया जाकर होर्टीकल्चर का कार्य प्रगतिरत है। उद्यान में सौन्दर्यकरण, पर्यटकों एवं आमजन के लिए थीम आधारित पार्क विकसित करने की योजना तैयार की गई है। इसके तहत म्यूजिकल फॉउण्टेन एवं मल्टीमीडिया वॉटर-शो, 7-डी थियेटर, थिमेटीक प्रवेश द्वार, आर्टिफिशियल ग्लो-एनिमल, एनीमेट्रोनिक्स, फसाड लाइटिंग, सेल्फी पोईन्ट इत्यादि कार्य के साथ ही पार्क के साथ स्थित जहाजनुमा रेस्टोरेन्ट का संचालन एवं पार्क तक पहुंचनें के लिए नौका संचालन के कार्य को सम्मिलित किया। इसे पीपीपी मोड़ पर देंगे। खेलगांव में पैवेलियन निर्माण
चित्रकूट नगर योजना के समीप 52 हैक्टेयर भूमि में महाराणा प्रताप खेलगांव का विकास कर इसमें खेल सुविधाएं विकसित की गई थी। अब खेलगांव में विकास एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 1.50 करोड़ का प्रावधान लिया गया है। मुख्य क्रिकेट ग्राउण्ड़ के पैवेलियन निर्माण कार्य किया जाएगा। नोखा में अंडरपास
सिटी स्टेशन से राणाप्रताप नगर रेल्वे स्टेशन के मध्य नोखा गांव के पास रेल्वे लाईन के नीचे अण्डरपास बनाएंगे। इस निर्माण से उपनगरीय क्षेत्र हिरण मगरी 3, 4 व 5, स्वामीनगर, माली कॉलोनी आदि के क्षेत्रवासियों को लाभ मिल सकेगा। साथ ही रेल्वे अण्डरपास निर्माण से उपरोक्त रहवासियों को सिक्ख कॉलोनी-कुम्हारों का भट्टा जाने के लिए करीब 1600.00 मीटर की कम दूरी तय करनी पडेगी। इन तालाबों का संरक्षण करेंगे
बड़ी तालाब, झरणों की सराय तालाब, ढीकली तालाब, रकमपुरा तालाब, नेला तालाब एवं जोगी तालाब के संरक्षण एवं सौन्दर्यकरण के तहत विभिन्न विकास कार्य करवाये जाने के लिए 2.00 करोड़ का प्रावधान लिया गया है। लखावली तालाब फीडर कैनाल के सुदृढीकरण हेतु प्राधिकरण द्वारा 2.00 करोड़ का प्रावधान लिया गया है जिससे तालाब संरक्षित रहकर तालाब में वर्षा जल निर्बाध रुप से भरा रहे। नगर निगम को सफाई का जिम्मा
बैठक में अध्यक्ष व संभागीय आयुक्त भट्ट ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को माकूल करना होगा, ताकि शहरवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े और पर्यटक भी उदयपुर की अच्छी छवि लेकर जाएं। नगर निगम सीमा क्षेत्र के बाहर स्थित युडीए क्षेत्राधिकार में स्वच्छता बाबत् घर-घर कचरा संग्रहण एवं सड़कों की साफ-सफाई एवं वर्षाऋतु से पूर्व सभी नालों की सफाई कार्य का जिम्मा नगर निगम द्वारा ही संभाला जाएगा। इस कार्य में होने वाले व्यय का वहन युडीए द्वारा किया जाकर राशि नगर निगम, उदयपुर को हस्तांतरित की जाएगी। उक्त कार्य के लिए युडीए ने इस वित्तीय वर्ष में 7 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया है। इन कार्यों के लिए यह बजट रखा उदयपुर की ये बड़ी सड़कें जिन पर काम होगा नेज के लिए ये नाले बनेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *