झालावाड़ में लगाए जाएंगे 14 लाख 43 हजार पौधे:जिला प्रशासन ने तैयारी की शुरू, पौधारोपण के बाद उनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी

प्रदेश में मानसून सीजन में करीब 7 करोड़ पौधे लगवाने का संकल्प लिया गया है। झालावाड़ जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से करीब 14 लाख 43 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले में मनरेगा के तहत 1 लाख 48 हजार, जल ग्रहण विकास और भू-संरक्षक विभाग की ओर से 5650, वन विभाग द्वारा 4 लाख 55 हजार, शिक्षा विभाग 8 लाख, राजीविका की ओर से 7500, कृषि विभाग 5000, उद्यान विभाग की ओर से 3000, नगरीय निकायों की ओर से 6000, खनन विभाग की ओर से 1000, पीडब्ल्यूडी 5000, महिला एवं बाल विकास विभाग 5000 हजार और सीएसआर मद से 2500 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इन पौधों की उपलब्धता, लगाने के लिए गड्ढे खुदवाने और पौधों को लगाने का कार्य जिला प्रशासन, नगरीय निकायों और मनरेगा के माध्यम से किया जाएगा। इसके तहत अब तक जिले में 4 लाख से ज्यादा गड्ढे खुदवाए जा चुके हैं। इसके अलावा जिले के आम नागरिक और स्वयंसेवी संस्थाओं से भी अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर जिले को वन क्षेत्र में अग्रणी बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। पौधे लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण करना अति आवश्यक है। इसके लिए मेरा वृक्ष मेरा अधिकार की भावना के साथ प्रत्येक व्यक्ति को 100 पौधे लगाने और उनके संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की है। साथ ही कई संस्थाओं ने आगे बढ़कर सहयोग देने और पौधों के संरक्षण के लिए ट्री-गार्ड आदि की उपलब्धता का आश्वासन भी दिया है। जिले में सभी राजकीय कार्यालयों, स्कूलों, चारागाह भूमि और वन क्षेत्र में पौधारोपण होगा। वहीं स्कूलों में प्रत्येक बच्चे को 5 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है। इसके अलावा झालावाड़ शहर के प्रमुख स्थानों और सिटी फोरलेन के दोनों ओर खाली जगहों पर छायादार पौधे लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *