जेसीबी से तोड़ी मंदिर की दीवार:लोगों ने जताया पुलिस के खिलाफ विरोध, पुलिसकर्मियों और लोगों में हुई झड़प

भरतपुर के कुम्हेर गेट स्थित जवाहरपीर बाबा के मंदिर को प्रशासन ने तोड़ा। इस दौरान वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने बताया की, यह मंदिर करीब 4 सौ साल पुराना है। जिसकी दिवार प्रशासन ने गिरा दी। मंदिर सड़क से नीचे चला गया था। इसलिए उसके जीर्णोद्धार का काम करवाया जा रहा था। प्रशासन के अधिकारी शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर तीन थाने कोतवाली, अटलबंद और मथुरा गेट थाने की पुलिस को लेकर कुम्हेर गेट पहुंचे। जिसके की दीवार को जेसीबी मशीन से गिराया गया। इस दौरान लोगों ने बताया की, यह मंदिर करीब ढ़ाई सौ साल पुराना है। मंदिर सड़क से नीचे चला गया था इसलिए मंदिर के जीर्णोद्धार का काम करवाया जा रहा था। मंदिर की दीवार टूटने की सूचना पर मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की, यह जाहरवीर बाबा का मंदिर 4 सौ से साढ़े चार सौ साल पुराना मंदिर है। पिछले अतिक्रमण अभियान में प्रशासन ने मंदिर की जमीन से बीच में रास्ता निकाल दिया। तब भी हिंदू समाज के लोग चुप रहे। अब यह मंदिर सड़क से नीचे चला गया इसका जीर्णोद्धार हो रहा था। इसलिए इसकी मरम्मत करने का काम किया जा रहा था। अब प्रशासन को फिर से दिक्कत हुई। मंदिर हमेशा सत्ताओं के द्बारा तोड़े गए हैं। कई ऐसी जगह हैं जो अतिक्रमण के अंदर आती हैं। प्रशासन उन अतिक्रमण को नहीं हटवाता। अगर प्रशासन को दीवार से दिक्कत थी तो, प्रशासन को बताना चाहिए थे। अगर मंदिर पर बुल्डोजर चलाया जाएगा। तो वह गलत है। जब अपराधियों पर बुल्डोजर चला तो, सांसद ने कहा था की, कैसे बुल्डोजर चल गया। अब क्या मंदिर पर बुल्डोजर चलने पर कोई भी राजनेता बोल पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *