जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र पंचायत स्तर पर लगाएगा शिविर:दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना की देंगे जानकारी

डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना की जानकारी जिला उद्योग केंद्र पंचायत समिति स्तर पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित कर देगा।
अनुसुचित जाति व अनुसुचित जनजाति वर्ग उद्योग में भागीदार बने इसलिए जिला उद्योग केंद्र प्रयास कर रहा है। केन्द्र की डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत अनुसुचित जाति एवं अनुसुचित जनजाति वर्ग के उद्यमियों के आवेदन भी लिए जाएंगे। बालेसर व बिलाडा में आयोजित होगा शिविर
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक एस.एल. पालीवाल ने बताया कि योजना के अधिकाधिक प्रचार प्रसार के लिए हर पंचायत समिति स्तर पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही मौके पर उद्योग विभाग के विभिन्न योजना की जानकारी के साथ- साथ आवेदन पत्र भी तैयार करवाए जा रहे है। जिसके तहत पंचायत समिति बालेसर व बिलाड़ा में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा आवेदन पत्र तैयार करवाए गए।
2 से 31 जुलाई
पंचायत समिति पीपाड़ सिटी में 2 जुलाई, धवा में 4 जुलाई, भोपालगढ में 9 जुलाई, तिंवरी में 11 जुलाई, लूणी में 16 जुलाई, केरू में 19 जुलाई, बावड़ी में 23 जुलाई, ओसियां में 26 जुलाई, मण्डोर में 29 जुलाई एवं जोधपुर शहर में 31 जुलाई को विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजस्थान के मूल निवासी अनुसुचित जाति एवं अनुसुचित जनजाति वर्ग के उद्यमी, कम्पनी, भागीदारी फर्म एवं सहकारी समिति की स्थिति में अनुसुचित जाति व जनजाति वर्ग के भागीदार के 51 प्रतिशत या अधिक की भागीदारी वाले उद्यम आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेज एवं परियोजना रिपोर्ट लगानी होगी।
ऋण पर मिलेगा ब्याज अनुदान लाभ
विनिर्माण, सेवा, व्यापार क्षेत्र के नवीन व विस्तारित उद्यमों को 10 करोड़ तक के ऋण पर 25 प्रतिशत अथवा 25 लाख मार्जिन मनी अनुदान व 6 प्रतिशत से 9 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान का प्रावधान किया गया है। योजनान्तर्गत सी.जी.टी.एम.एस.ई. फीस का शत प्रतिशत भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जोधपुर में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *