जानलेवा हमले के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार:रास्ता रोककर की थी मारपीट, बावलवाड़ा थाना क्षेत्र का मामला

उदयपुर की बावलवाड़ा थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कर्णवीर सिंह ने बताया कि 7 मई 2024 को ऋषभदेव के फुटाला सागवाड़ा निवासी कमलेश पुत्र अमरा पटेला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि प्रार्थी का पुत्र राजेश, दशरथ व उसका साथी धर्मेंद्र पटेला बाइक से गडावन में शादी में शामिल होने गए थे। उस दौरान रात करीब 9 बजे रास्ते में फुटन मुख्य रोड गडावण पर आरोपियों ने रास्ता रोक लिया। आरोपी अशोक ने राजेश के सिर में पत्थर मारा। जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर गया। उसके बाद भी आरोपी लात-घूंसों से मारपीट करते रहे। इस दौरान डर की वजह बाकी दोनों साथी चिल्लाते हुए भागकर पहाड़ी पर चढ़ गए। बाद में घायल राजेश को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अशोक पुत्र काउवा वोहनिया, विकेश उर्फ विंकु पुत्र हिरा और राहुल पुत्र भमरा योहनिया को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी अशोक पूर्व में परसाद में 5 साथियों के साथ मोबाइल की दुकान का रोशनदान तोड़कर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *