जयपुर में 700 दुकानों के अतिक्रमण तोड़ेगा जेडीए:इनसे 7 हजार लोगों का परिवार चलता है, विरोध में दुकाने बंद रख रहे व्यापारी

जयपुर विकास प्राधिकरण 6.5 किलोमीटर से ज्यादा लंबी न्यू सांगानेर रोड पर अवैध निर्माण तोड़ने की तैयारी कर रहा है। यहां 26 जून को करीब 700 दुकानों को तोड़ा जाएगा। दरअसल, हाईकोर्ट ने जेडीए को सभी जगह से अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए हैं। आदेश की पालना करते हुए जेडीए न्यू मानसरोवर से वंदेमातरम रोड तक जाने वाले 6.5 किलोमीटर के रास्ते को 200 फीट चौड़ा करेगा। इसके दायरे में आने वाली करीब 700 दुकानों व अन्य लोगों को नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। नोटिस मिलने के बाद से ही सभी व्यापारियों में रोष है। लोग लगातार मीटिंग कर जेडीए की कार्रवाई को लेकर विरोध जता रहे हैं। सोमवार को स्थानीय लोग अनिश्चितकालीन बाजार को बंद कर देंगे और तेजाजी मंदिर से विरोध के रूप में वाहन रैली निकालेंगे। कार्रवाई रुकवाने के लिए न्यू सांगानेर रोड व्यापार मंडल की ओर से यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को ज्ञापन भी दिया गया। खर्रा से मिलने जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल और महामंत्री सुरेश सैनी के साथ व्यापारी पहुंचे। उन्होंने बताया- न्यू सांगानेर रोड से बीआरटीएस को हटा दिया जाए। इसका कोई औचित्य नहीं है। विधायक से भी मिले लोग लोगों ने विधायक कालीचरण सर्राफ के साथ मिलकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मामले में दखल की मांग की। बताया कि यहां पर वर्षों से उनके निर्माण है। जिन्हें नहीं हटाया जाए। इसको लेकर व्यापारी विरोध भी जता रहे है। रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाजार भी बंद रखे जा रहे हैं। लोग चाहते हैं रोड की चौड़ाई 160 फीट हो विरोध जता रहे लोगों का कहना है कि सड़क की चौड़ाई 160 फीट कर दी जाए। इससे उन लोगों की दुकान और घर बच जाएंगे। उनका कहना है कि पूर्व में इस रोड को 200 फीट रिंग रोड मानते हुए मास्टर प्लान बनाया गया था। 7 हजार लोगों की रोटी पर आ गया है संकट व्यापारी कमल माहेश्वरी ने बताया- पिछले 37 साल से उनकी इलेक्ट्रिक एंड हार्डवेयर की दुकान है। इस प्रकार से कुछ चुनिंदा व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में दुकानों को हटाया जा रहा है। लोगों के पास 30 साल पहले के बिजली के बिल हैं। इसके बावजूद लोगों को बेघर किया जा रहा है। मास्टर प्लान में किसी भी व्यापारी को परेशानी नहीं है। इसके बावजूद इसे 160 फीट की बजाय 200 फीट किया गया है। 700 दुकानों से जुड़े 7 हजार लोगों की रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। सीएम बनने से पहले भजनलाल हमारे विधायक है अलोक शर्मा ने बताया- 24 साल से यहां पर दुकान चलाते हैं। हमारे कानूनी हक के लिए हमारे विधायक चाहिए। भजनलाल सीएम बाद में बने। पहले हमारे विधायक हैं। यदि ये अवैध है तो हमें बिजली कनेक्शन क्यों दिए गए। बिजली कनेक्शन के लिए जेडीए ने ही एनओसी दी थी, लेकिन अब बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए हमें बेघर किया जा रहा है। चुनाव से 15 दिन पहले भजनलाल ने किया था वादा पृथ्वीराज नगर मंडल अध्यक्ष बंशी बाबलावत ने बताया- भजनलाल चुनाव मतदान से पंद्रह दिन पहले यहां आए थे। उन्होंने वादा किया था कि यहां का कॉरिडोर खोल दिया जाएगा। किसी दुकानदार को परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन आज चुनाव जीतने के बाद वह मुख्यमंत्री बन चुके हैं। हमारी तरफ देख रहे हैं। यहां के लोगों ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर प्लॉट खरीदे थे। जेडीए कर रहा दादागिरी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया- 1997 से यहां पर दुकान है। उनकी पहले गोपालपुरा में भी दुकान थी। जहां से भी प्रशासन की ओर से बेदखल कर दिया गया था। आज जेडीए की दादागिरी चल रही है। यदि इन दुकानों को तोड़ दिया जाएगा तो वह बेरोजगार हो जाएंगे। भीख मांगने की नौबत आ जाएगी। आज कच्ची बस्तियां को नियमित किया जा रहा है। कच्ची बस्तियां कब्जा करके बसाई जाती हैं। हमने पैसे देकर प्लॉट खरीदे थे, लेकिन आज हमें ही रोड पर आना पड़ रहा है। अब हम अपना परिवार कैसे पालेंगे। फैक्ट फाइल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *