जयपुर में 1.17 करोड़ की लूट,5 सबूतों से झूठी निकली:पुलिसवालों ने चौथी मंजिल से बैग नीचे फेंककर देखा, नाबालिग ने अपने ममेरे भाई को नहीं पहचाना

जयपुर में बिजनेसमैन के बेटे को बंधक बनाकर 1.17 करोड़ रुपए लूट लिए गए। सोमवार शाम 5 बजे पुलिस को ये सूचना मिली। इसके बाद एक्टिव हुई पुलिस मौके पर पहुंची। बिजनेसमैन का बेटा बोल रहा था बदमाश हथियारों के साथ आए और लूटकर भाग निकले। लेकिन पुलिस ने जैसे ही जांच करना शुरू किया तो 2 घंटे में ही ऐसे 5 सबूत मिले कि समझ आ गया कि पूरा मामला फर्जी है। इसके बाद बिजनेसमैन के नाबालिग बेटे ने ही झूठी कहानी बनाने की बात कबूल ली। साथ भी फ्लैट से रुपए लेकर गए ममेरे भाई प्रिंस को भी पकड़ लिया गया। सबसे पहले पढ़िए नाबालिग ने क्या कहानी बनाई शाम करीब 5 बजे लूट के मकसद से तीन बदमाश फ्लैट पर पहुंचे और बेल बजाई थी। इस पर गेट खोला था। गेट खोलते ही तीनों बदमाश हथियार दिखाकर अंदर घुस गए और गोली मारने की धमकी देकर रुपए के बारे में पूछा था। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी और तिजोरी में रखे 75 लाख (जो असल में 1.17 करोड़ थे) रुपए एक बैग में रख लिए थे। बदमाशों ने बालकनी से बैग को नीचे फेंक दिया और सीढ़ियों से दौड़कर नीचे उतर गए थे। दरअसल, नाबालिग को भी नहीं पता था बैग में कुल रुपए कितने हैं। ​आगे पढ़िए कैसे हुआ पूरे मामले का खुलासा… गोपालबाड़ी विधायकपुरी में गोपाल टावर अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर शराब और प्रॉपर्टी कारोबारी संतोष पूनिया का फ्लैट नंबर-403 में लूट की सूचना पर ​​​​​सोमवार ​​शाम करीब साढ़े 5 बजे डीसीपी साउथ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीसीपी दिगंत आनंद के साथ डीसीपी साउथ की डीएसडी और सीएसटी की टीम मौके पर पहुंची। सबूत 1- बैग फेंकने की बात झूठी निकली डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया- जब पुलिस ने बच्चे से पूछा क्या हुआ तो बताया- तीन बदमाश आए, फिर पिस्टल दिखाई। अलमारी में रखे 75 लाख रुपए एक सूटकेस में डाले। बालकनी की ओर गए और बैग को नीचे फेंक दिया। इसके बाद तीनों बदमाश मुझे धमकाते हुए निकल गए। डीसीपी साउथ ने एक बैग को चौथी मंजिल से नीचे फेंका। बैग के नीचे गिरते ही करीबी 20 से अधिक लोग एकत्रित हो गए। हर किसी ने पुलिस को बताया- ऐसी कोई आवाज आई ही नहीं। इतनी तेज आवाज सुनकर तो सभी बाहर निकल गए होते। बच्चे की कहानी झूठी निकली। सबूत 2- सीसीटीवी में कोई आता जाता नहीं दिखा डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया- लिफ्ट, बालकनी, सीढ़ियों और पोर्च में लगे हुए सीसीटीवी खंगाले। पुलिस को कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस को साफ हो गया कि लिफ्ट से कोई नहीं आया, न ही कोई गया। पुलिस को लगा की सीढ़ियों के रास्ते कोई आ जा सकता था। इस पर हर माले पर लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए। कोई दिखाई नहीं दिया। पुलिस ने दो घंटे पहले तक के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कुछ नहीं मिला। सबूत 3- मोबाइल से गायब मिली सभी प्रकार की चैट डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया- पूछताछ के दौरान पुलिस ने नाबालिग के मोबाइल की जांच की। पता चला कि मोबाइल में सुबह 9 बजे के बाद की सभी चैट डिलीट हैं। इस पर बच्चे से बड़े प्यार से पूछा। उसने बताया- मोबाइल को रिफ्रेश किया था। इससे चैट हट गईं। मोबाइल को चैक किया तो पता चला रिफ्रेश नहीं हुआ था। केवल चैट डिलीट की गई थी। सबूत 4- सीसीटीवी में बुआ के लड़के को नहीं पहचाना दिगंत आनंद ने बताया- पुलिस ने सीसीटीवी में नाबालिग को बुआ के लड़के प्रिंस को दिखाया। नाबालिग ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। लेकिन परिवार के लोगों ने पहचान लिया। इसके बाद प्रिंस की लोकेशन ट्रेस की लेकिन प्रिंस ने भी सच्चाई बताने में तीन घंटे लगा दिए। प्रिंस ने अपने चाचा सुरेंद्र को पैसे दे दिए थे। पुलिस ने सुरेंद्र को फोन किया तो वो खुद पैसा लेकर थाने पहुंच गया। सबूत 5- पुलिस के सामने उलझता गया नाबालिग दिगंत आनंद ने बताया- घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी अशोक नगर बालाराम चोधरी ने बच्चे को अपने पास बुलाया। उससे बात करने लगा। साइकोलॉजी समझने का प्रयास किया गया। इसमें बच्चा उलझता गया। बच्चे को बताया कि उसने अब तक जो जानकारी दी है। वो गलत है। पुलिस ने हर जगह पर जांच कर ली हैं। कोई आप के घर नहीं आया। न ही किसी ने लूट की है। आप बताओ आखिर हुआ क्या था। किसी को कुछ नहीं करेंगे। इसके बाद बच्चा धीरे-धीरे पुलिस की जांच में फंस गया। फिर पूरे मामले का खुलासा हुआ। ये भी पढ़ें जयपुर के बिजनेसमैन के बेटे ने ही लूटे 75 लाख:ऑनलाइन जुआ खेलने की लत, ममेरे भाई के साथ रची साजिश, 6 घंटे में पकड़े गए जयपुर में बिजनेसमैन के बेटे को बंधक बनाकर 75 लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने 6 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। बिजनेसमैन के 17 साल के बेटे और भांजे ने मिलकर लूट की झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने भांजे के फ्लैट से 75 लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं।​​​​​​​ (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *