जयपुर पुलिस ने पकड़े तीन वांटेड बदमाश:कार का शीशा तोड़ चुराया कैश-मोबाइल, मालिक को ब्लैकमेल कर मांगे रुपए

जयपुर की बिंदायका थाना पुलिस ने तीन वांटेड बदमाशों को अरेस्ट किया है। घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने कैश-मोबाइल चोरी किया। चोरी किए मोबाइल से मालिक से ही वॉट्सऐप चैट कर धमकाया। मोबाइल में मिली फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड की थी। शिवदासपुरा थाने के वांटेड बदमाशों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। DCP (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- वांटेड बदमाश विशाल चौधरी (19) निवासी रेनवाल, हवाई सिंह मीणा (21) निवासी खण्डेला सीकर और राजेश सिंह (22) निवासी मालपुरा टोंक को अरेस्ट किया है। शिवदासपुरा थाने के मुकदमों में वांटेड तीनों बदमाश हाथोज कालवाड़ में किराए से रहते है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में यूज बाइक भी बरामद की है। बिंदायका थाने में परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया- 17 जून की रात करीब 2:30 बजे एक मकान के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़कर उसमें रखा कैश-मोबाइल बदमाश चोरी कर ले गए। उनके चोरी मोबाइल से परिवार के लोगों से वॉट्सऐप चैटिंग कर रहे है। मोबाइल में मौजूद फोटोज को गलत तरीके से वायरल करने की धमकी दे रहे है। विभिन्न स्थानों और दुकानों के बारकोड स्केनर भेजकर ब्लैकमेल कर रुपए डालने की डिमांड की जा रही है। बिंदायका थाने के SHO भजनलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने मोबाइल लोकेशन व वारदातस्थल के पास लगे CCTV फुटेजों को खंगाला। पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को सोमवार रात दबिश देकर कालवाड़ से धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शीशा तोड़कर कार से चुराया कैश और मोबाइल भी बरामद कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *