जनता की समस्याओं पर तत्काल एक्शन के निर्देश:राजतालाब और लोधा तालाब सौंदर्यीकरण के लिए दी जिम्मेदारी, नगर परिषद को कहा मवेशियों से मुक्त करें सड़कें

जनता की समस्याओं पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में कलक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गौरव बाजोड सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शहर के कागदी बहाव क्षेत्र के दोनों तरफ सड़क विकसित करने, डंपिंग यार्ड के सुव्यवस्थिकरण,लोधा तालाब, राज तालाब सौंदर्याकरण, मोक्षधाम ,कब्रिस्तान बाउंड्री वॉल निर्माण एवं आवारा पशुओं के प्रबंधन के सहित शहर के चौराहों के सौंदर्यीकरण व सड़क चौड़ाईकरण के साथ ही पौधारोपण, प्रवेश द्वारों की स्थापना सहित अनेक निर्णय लिए गए।बैठक में संभागीय आयुक्त ने संवेदनशील क्षेत्रों में सधन गश्त करने, राजतलाब चौकी को अस्थाई लगवाने के लिए नगरपरिषद को निर्देश दिए। उन्होंने आगामी जुलाई माह में मोर्हरम व कावड़ यात्रा को लेकर आवश्यक तैयारिया करने, शहर के भीतरी क्षेत्र में विभिन्न धर्मसमुदाय द्वारा शोभायात्रा, जुलूस निकाले जाते है, शोभायात्रा,जुलूस के मार्ग में यदि विद्युत विभाग के बिजली के तार नीचे झुल रहे हो तो उन्हें तुरंत सही करवा ने के निर्देश दिए। बैठक में सरकारी पॉल पर किसी भी प्रकार के प्रचार सामग्री का चस्पा नहीं करने, राजकीय पॉल का उपयोग नहीं करने यथा किसी भी धर्म समुदाय द्वारा त्यौहारों के दौरान विद्युत पोल्स पर किसी तरह की झंडी,पोस्टर,बैनर नहीं लगाया जाए, उपखण्ड अधिकारी, नगर परिषद, पुलिस व विद्युत विभाग इसकी निगरानी कर आवश्यक कार्यवाही करें। इसके अलावा सड़कों पर घूमते मवेशियों को भी पकड़ने को कहा। बैठक में जीपीओ सर्कल के समीप कब्रिस्तान के बाहर किसी तरह के वाहनों की पार्किंग न कि जाए इसकी पालना यातायात पुलिस करे साथ ही कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल तक डामरीकृत सड़क चौड़ी करने के लिए आयुक्त, नगर परिषद को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *