छोटा राजबाग मैदान में राष्ट्र ध्वज का अपमान:नगरपरिषद की संवेदनहीनता के चलते एक सप्ताह लहरा रहा है फटा तिरंगा

सवाई माधोपुर में नगर परिषद प्रशासन की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है। सवाई माधोपुर के पुराने शहर के छोटा राजबाग मैदान में राष्ट्र ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। यहां नगर परिषद की लापरवाही के चलते यहां पिछले एक सप्ताह से फटा हुआ तिरंगा फहरा रहा है। वहीं नगर परिषद प्रशासन मूकदर्शी बना हुआ है। जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो रही है। 6 माह में झंडे बदलने का प्रावधान उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त 2023 को तत्कालीन विधायक दानिश अबरार की अनुशंसा पर नगर परिषद ने करीब सवा करोड़ रुपए की लागत से पांच जगह कलेक्ट्रेट सर्किल, रणथम्भौर सर्किल, आलनपुर सर्किल, खण्डार तिराहा और छोटा राजबाग राजबाग मैदान में करीब 100 फीट ऊंचे तिरंगे लगाए गए थे। नगर परिषद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह झंडे हर छह माह में बदलने का प्रावधान था, लेकिन नगर परिषद प्रशासन की अनदेखी यह झंडे नहीं बदले गए। जिससे चलते यह गंदे और बदलाव हो चुके हैं। वहीं मामले में नगर परिषद सभापति सुनील कुमार तिलकर का कहना है कि कि मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही तिरंगा बदलकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शहर के पांच में से चार पोलों पर नहीं है तिरंगे इससे पहले भी ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। जिसके चलते पुराने राष्ट्रीय ध्वज को नगर परिषद प्रशासन की ओऱ से बदल दिया गया था। जिन पर अभी तक तिरंगा नहीं लगाया गया है। वहीं छोटा राजबाग मैदान में पुराना राष्ट्रीय ध्वज नहीं बदला गया है, जो फटे हाल हालत में लहरा रहा है। जो कि नगर परिषद की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *