चोरों की निशानदेही पर 7 बाइक के स्क्रैप बरामद:नशे की लत पूरी करने के लिए करते थे चोरी, कोर्ट ने भेजा जेल

हनुमानगढ़ की जंक्शन पुलिस ने बाइक चोरी की निशानदेही पर 7 बाइक के स्क्रैप बरामद किए हैं। पुलिस ने चोरों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों प्रवीण उर्फ पीना (26) पुत्र दलीपराम निवासी चक 12 एफटीपी ढाणी पीरकामडिय़ा पीएस टिब्बी, कुलदीप कुमार (24) पुत्र बलवंत राम मेघवाल निवासी वार्ड 3, पीरकामडिया पीएस टिब्बी, विक्रम उर्फ विक्की उर्फ विक्की गोण्डर (18) पुत्र बिहारीलाल निवासी वार्ड 2 गिलवाला पीएस टिब्बी, सुशील (48) पुत्र देवीलाल निवासी वार्ड 1, खाराखेड़ा, 4 केएचआर पीएस टिब्बी और आशीष कुमार (28) पुत्र रामकुमार मेघवाल निवासी वार्ड दो, तीन एफटीपी गिलवाला पीएस टिब्बी को शनिवार को गिरफ्तार कर चोरी की 14 बाइक बरामद की। पांचों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था। जिसमें दो को कोर्ट ने जेल भेज दिया था। वहीं तीन आरोपियों का पीसी रिमांड मंजूर हुआ था। रिमांड अवधि के दौरान 3 आरोपियों से 7 बाइक का स्क्रैप बरामद किया गया है। पुलिस ने आज तीनों को रिमांड अवधि पूरी होने पर जेल भिजवा दिया। 19 जून को विजय कुमार (54) पुत्र उत्तम चन्द अरोड़ा निवासी वार्ड 10, सेक्टर नम्बर 12, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह 17 जून की रात करीब 8 बजे बेनीवाल हॉस्पिटल के पास मेला देखने गया था। अपनी बाइक धींगड़ा ऑटो पार्ट्स के सामने लॉक लगाकर खड़ी कर दी। करीब 9 बजे मेला देखकर वापस आया तो बाइक गायब थी। उसने अपनी बाइक की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाइक के टूल में मूल आरसी रखी हुई थी। जो बाइक के साथ ही चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल लायक सिंह को सौंपी थी। जंक्शन क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए थाना स्तर पर गठित टीम ने तकनीकी सहायता और मानवीय आ. सूचना संकलन कर चोरी की वारदात करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को शनिवार को धर दबोचा। इनकी निशानदेही पर चोरी की 14 बाइक बरामद की। आरोपियों ने हनुमानगढ़ जंक्शन के अलावा टाउन, सदर, रावतसर, तलवाड़ा झील, संगरिया, सिरसा जिले के रानिया, डबवाली क्षेत्र में चोरी की वारदातें करना कबूल किया। आरोपी सुशील और आशीष कुमार चोरी की बाइक की खरीद-फरोख्त में शामिल थे। आरोपी प्रवीण उर्फ पीना और कुलदीप कुमार नशा करने के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए यह बाइक चोरी करते और सस्ते भाव में आगे बेच देते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *