चित्तौड़ शहर में हुई 39 एमएम बारिश:सबसे ज्यादा बड़ीसादड़ी में 64 एमएम और सबसे कम राशमी में 4 एमएम हुई बरसात

चित्तौड़गढ़ जिले में भले ही सोमवार को तेज बरसात हुई हो लेकिन उमस कम नहीं होने के कारण राहत महसूस नहीं हो रही है। जिले में सबसे ज्यादा बरसात बड़ीसादड़ी में 64 एमएम और निंबाहेड़ा में 62 एमएम हुई है। जबकि शहर में 39 एमएम बारिश हुई है। इस बारिश के बाद शहर में सभी जगह पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार अब बारिश का दौर जारी रहेगा। चित्तौड़गढ़ में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश होगी। पहली बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी सोमवार को पूरे जिले में अच्छी बारिश हुई। इस बरसात से काफी नुकसान भी हुआ है। बिजली के कारण जिले में लोग घायल भी हुए है तो एक युवक की मौत भी हुई है। वहीं, सबको बारिश के बाद राहत की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उमस से लोग और ज्यादा परेशान हुए। इधर, एक ही बरसात में सड़कों पर घुटने तक का पानी भर गया। कई जगहों पर पानी वाले सड़क को पार करना भी मुश्किल था। बारिश के बाद अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री पर आ गया। इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया था। 8.46 प्रतिशत हो चुकी बारिश चित्तौड़गढ़ शहर में 39 एमएम बरसात हुई। जबकि जिले में सबसे ज्यादा बारिश बड़ीसादड़ी में 64 एमएम, उसके बाद निंबाहेड़ा में 62 एमएम बारिश हुई है। इसके अलावा भूपालसागर में 46 एमएम, गंगरार में 13 एमएम, कपासन में 21 एमएम, बेगूं में 38 एमएम, डूंगला में 39 एमएम, भैंसरोड़गढ़ में 28 एमएम बरसात हुई है। जबकि राशमी में सबसे कम 4 एमएम बारिश हुई है। इसके अलावा भदेसर में भी सिर्फ 6 एमएम और बस्सी में 6.50 एमएम बारिश हुई है। 1 जून से अभी तक लगभग एवरेज 63.45 यानी 8.46 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। लगातार बारिश से मौसम होगा ठंडा मौसम विभाग के अनुसार बहुत जल्द मानसून आने वाला है। प्री मानसून में भी जिले में बारिश जारी रहेगी। लगातार बारिश के बाद मौसम और टेंपरेचर दोनों में ही फर्क दिखने लगेगा। मौसम ठंडा होने लगेगा और लोगों को गर्मी, उमस से राहत भी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *