घर-घर जाकर बांटे जाएंगे आयुष्मान कार्ड:आशा सहयोगिनियों और एएनएम को मिली जिम्मेदारी, लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी और वितरण का काम अब घर-घर जाकर किया जाएगा। इसके लिए जिले की आशा सहयोगिनियों, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बैठक के दौरान बताया कि जिन चिकित्सा संस्थानों पर आयुष्मान कार्ड का वितरण 28 जून तक 50 प्रतिशत तक नहीं किया जाता है, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अन्य कार्मिकों की मानदेय अभिवृद्धि रोक ली जाएगी। जिले में वितरित होने वाले आयुष्मान कार्डो का शत्-प्रतिशत वितरण एवं छूटे हुए की शत्-प्रतिशत् ई-केवाईसी करवाना तय करें। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक प्रभु लोधा ने बताया कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का सर्टिफिकेशन समय रहते बनाने, सभी चिकित्सा संस्थानों पर सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा मासिक रूप से करते हुये कार्य करने, साथ ही एनसीडी के अन्तर्गत सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर रोगियों की जांचे, टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से उपचार करने व भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिये गये कार्यों को समय पर करने हेतु कहा। जिले के सभी सीएचओ को कार्य मूल्यांकन के बाद ही इन्सेंटिव देने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *