गैस सिलेंडर मे लगी आग:पड़ाेसियों की मदद से बाहर फेंका, सिलेंडर बदले समय हुआ रिसाव

एक मकान में घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद आग लग गई। समय रहते पड़ोस में रहने वाले दो लोगों नें अपनी सूझ-बूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया। सिलेंडर के फटने से बड़ा हादसा हो सकता था। मामला हमीरगढ़ के नये बाजार मोहल्ले का है। बुधवार को सोहन देवी शर्मा(नर्स)के घर मे गैस सिलेंडर खत्म हो गया। उसे बदलने के बाद दोपहर में चाय बनाते समय गैस जलाने के दौरान रेग्युलेटर से गैस निकलने लग गई। देखते ही देखते आग सुलगने लग गई। धुंआ देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान पास में रहने वाले अजीज मोहम्मद व जाकिर हुसैन मंसूरी ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए सिलेंडर को घर से बाहर खुले मे धकेल दिया। सिलेंडर जलता देख मोहल्ले में भगदड़ मच गई। दोनों युवकों नें गैस एजेंसी को सूचित करने के बाद अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करने लग गए। कुछ ही देर में मौके पर गैस एजेंसी के कर्मचारी पहुंच गए। जिन्होंने सेफ्टी फायर की मदद से आग पर काबू पाया। सूचना मिलने के बाद हमीरगढ़ पुलिस मौके भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *