गृह राज्य मंत्री बेढ़म का दावा- सभी उपचुनाव जीतेगी BJP:कहा- कांग्रेस शासन में हुए अत्याचार पर अंकुश लगा, राज्य सरकार के प्रति जनता में विश्वास बढ़ा

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा आगामी दिनों में प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। उन सीटों पर भाजपा के विधायक नहीं थे, लेकिन पिछले 6-7 महीने में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने आमजन के हित में निर्णय लिए हैं। किसान सम्मन निधि में दो हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई, गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाया, सुलभ तरीके से सरकारी खरीद करवाई गई, डीजल-पेट्रोल के दाम कम किए, युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार सकारात्मक रूप से कम कर रही है, कानून व्यवस्था में सुधार किया, पेपर लीक माफिया पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह बात सोमवार को दौसा सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कही। मंत्री ने कहा प्रदेश में व्यापारियों, किसानों, मजदूर, युवाओं व महिलाओं के हित में काम कर रही है। ऐसे फैसलों से आमजन में विश्वास पैदा हुआ है कि राज्य सरकार लोगों के हित में काम कर रही है। ऐसे में आगामी विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर भाजपा को जीत मिलेगी। इसकी रणनीति भी बन गई है और जनता भी चाहती है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो उनके नुमाइंदे भी भाजपा के ही होने चाहिए जिससे क्षेत्र का विकास हो सके। अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ मिलने लगा उन्होंने कहा हम जहां भी दौरे पर जाते हैं तो प्रशासनिक अमले के साथ चर्चा कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर बात करते हैं। जनता के प्रति जवाबदेही हमारा ध्येय है। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से दौसा जिले की कानून व्यवस्था, प्रशासनिक स्थिति व राजनीतिक फीडबैक लिया है। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से जनता के सुख-दुख में भाजपा के कार्यकर्ता शामिल रहा है। सरकारी अधिकारी-कर्मचारी भी जनता के प्रति जवाबदेह हुए हैं। पिछली सरकार के कार्यकाल में जिस तरह के अत्याचार जनता पर हुए थे उन पर अंकुश लगा है। आज जनता की सुनवाई होती है और समाधान भी किया जाता है। अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *