गहलोत से मिलने उनके आवास पर पहुंचे सीएम भजनलाल:सीएम बनने के बाद दूसरी बार बंगले पर जाकर की मुलाकात, 6 महीने पहले भी गए थे

सीएम भजनलाल शर्मा ने आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सिविल लाइन्स स्थित सरकारी आवास पर पहुंचकर उनसे से मुलाकात की। सीएम भजनलाल ने गहलोत की कुशलक्षेम पूछी। उन्होने गहलोत से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। दोनों ने काफी देर तक प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा भी की। दरअसल, लोकसभा चुनावों में चंडीगढ़ दौरे के दौरान अशोक गहलोत को स्लिप डिस्क की समस्या हो गई थी। जिसके बाद से ही वह चिकित्सकों की सलाह पर बेड रेस्ट पर हैं। ऐसे में आज सीएम भजनलाल शर्मा ने गहलोत से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इससे पहले सीएम भजनलाल ने शपथ लेने के 5 दिन बाद 20 दिसम्बर 2023 को गहलोत के बंगले पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। भजनलाल ने शुरू की थी पूर्व सीएम से मिलने की परंपरा
दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में करीब दो दशक के बाद पूर्व सीएम के आवास पर जाकर उनसे मिलने की परम्परा को शुरू किया था। 2003 में वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम और पूर्व सीएम कभी एक दूसरे के घर जाकर नहीं मिले। 1998 में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने तो पूर्व सीएम भैरोसिंह शेखावत से मिलने के लिए उनके बंगले पर गए थे। गहलोत कई मौकों पर शेखावत से जाकर मुलाकात करते रहते थे। 2003 में वसुंधरा राजे के सीएम बनने के बाद सीएम और पूर्व सीएम की इस तरह की मुलाकातें बंद हो गईं। वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत पिछले 20 साल में कभी एक दूसरे के बंगले पर नहीं गए। लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा ने सीएम बनने के बाद पूर्व सीएम गहलोत के बंगले पर जाकर इस परम्परा को फिर से शुरू किया था। मोदी जब पहली बार पीएम बने तो मनमोहन सिंह से मिले थे
साल 2014 में नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तो वे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से मिलने उनके बंगले पर गए थे। राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों में सीएम और पूर्व सीएम एक दूसरे के घर जाकर मिलते रहे हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव से उनके बंगले पर जाकर मुलाकात की थी। अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ भी मिलते रहते हैं। हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश के सीएम और पूर्व सीएम भी एक दूसरे के बंगले पर जाकर शिष्टाचार मुलाकातें करते रहते हैं। प्रदेश में योजनाओं को लेकर भी चर्चा संभव
माना जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बीच प्रदेश में चल रही योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई हैं। गहलोत पहले भी कहते रहे हैं कि उनकी जनहित की योजनाओं को बंद नहीं किया जाए। माना जा रहा है कि सीएम, पूर्व सीएम ने राजस्थान के भावी विजन को लेकर भी बात हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *