गवर्नमेंट कॉलेज खानपुर में एडमिशन नहीं मिलने से स्टूडेंट निराश:एबीवीपी ने परीक्षा शुल्क में कमी करने और सेमेस्टर फीस एक ही बार लेने की मांग रखी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शहिद मुकुट बिहार मीना गवर्नमेंट कॉलेज खानपुर में फर्स्ट इयर में सीट बढ़ाने की मांग की है। एबीवीपी नगर इकाई खानपुर के कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य गोस्वामी के नेतृत्व में कार्यवाहक प्रिंसिपल को ज्ञापन दिया। उन्होंने कॉलेज में प्रथम वर्ष की सीटों को बढ़ाने और परीक्षा शुल्क में कमी करने के लिए साथ ही दो बार सेमेस्टर आधारित फीस एक ही बार लिए जाने के लिए आयुक्तालय उच्च शिक्षा विभाग जयपुर और परीक्षा नियंत्रक कोटा विश्वविद्यालय के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान मांग पूरी नही होने पर परिषद की ओर से आंदोलन की चेतावनी दी गई। नगर मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राजावत ने बताया- सीटों की कमी व दो बार सेमेस्टर फीस से छात्रों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर तो कम सीटों के चलते प्रथम वर्ष में कई स्टूडेंट्स का चयन नहीं हो रहा है और जिनका चयन होता है वह यूनिवर्सिटी की ओर से ली जाने वाली दोहरी फीस के कारण आर्थिक रूप से परेशान हैं। इसका समाधान होना चाहिए ताकि जरूरतमंद स्टूडेंट्स का भविष्य बन सके। इस अवसर पर नगर सहमंत्री राहुल गौतम, वरिष्ठ छात्र नेता हनु गुर्जर, रवि गौतम, अंशु, रोहित गुर्जर, आकाश नागर, जतिन नागर, गणेश गुर्जर, लोकेश पांचाल, भानु मेहरा, सागर मालव, विशाल जोशी, आदित्य सुमन, रवि गुर्जर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गौरतलब है कि खानपुर कॉलेज में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स प्रवेश के लिए आते हैं, लेकिन कम सीट होने से उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *