किसान बोले- प्रधानमंत्री फसल बीमा को लूट योजना बनाया:अखिल भारतीय किसान महासभा ने CM के नाम दिया ज्ञापन

भरतपुर की अखिल भारतीय किसान महासभा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी करते हुए सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने खेती से संबंधित 10 मांगें पूरी करने की बात रखी। जिसमें पानी की समस्या, आवारा जानवरों से फसल को नुकसान, फसल के दाम न्यूनतम मूल्य पर तय करवाने जैसी मांगे थी। किसानों ने बताया की, ERCP परियोजना को जल्द से जल्द शुरू किया जाये। जिससे चंबल नदी का पानी को व्यर्थ बहता है उसे नदियों में डालकर किसानों को उपलब्ध करवाया जाए। किसानों की सभी फसलों के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य के हिसाब से तय करवाए जाएं। किसानों का सारा माफ़ किया जाए और बेसहारा जानवरों से निजात दिलाई जाये। फसल बीमा कंपनी किसानों के प्रीमियम को हड़प जाती है और, बीमा क्लेम नहीं देती इससे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्रधानमंत्री फसल लूट योजना बना दिया है। इस नीति को किसान हित में बनाकर किसानों को फसल खराबे का वाजिब दाम दिलाया जाए। सभी बेरोजगार किसानों को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता दिलाया जाए। सभी बुजुर्ग किसानों को वृद्धावस्था पेंशन दिलाई जाए। जिन किसानों के पास रहने के लिए मकान नहीं हैं उन्हें सरकार द्वारा आवास उपलब्ध करवाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *