किसान बाजार गया था, घर में लगी आग:घरेलू सामान, गेहूं और लहसुन जला, तीन लाख रुपए का नुकसान

किसान के कच्चे में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना में लहसुन और गेहूं जलकर राख हो गया। किसान को करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सकता। घटना प्रतापगढ़ के पाड़लिया ग्राम पंचायत के लखमाखेड़ी जामुडा गांव में रविवार रात करीब 10 बजे हुई। फायर स्टेशन इंचार्ज सावन चनाल ने बताया-कंट्रोल में रात 10 बजे सूचना मिली थी। लखमाखेड़ी जामुडा गांव में मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। घर समेत वहां रखा राशन का सामान, लहसुन और गेहूं की फसल व पूरा मकान जल कर राख हो गया। इसके पहले आग लगते ही आसपास के ग्रामीण और घर के लोग आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हुए। किसान ने बताया कि वह गांव में घर के समान के लिए गया हुआ था और अचानक घर के अंदर आग लग गई। घटना से करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मुआवजे को लेकर प्रशासन से मांग की गई है, वहीं थाने में रिपोर्ट भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *