कलाकारों ने हॉन्गकॉन्ग में दिए संगीत के टिप्स:यहां बिखेरे सुरों के इन्द्रधनुषी रंग; संगीत आश्रम संस्थान में हुआ संगीत समारोह

शास्त्री नगर स्थित संगीत आश्रम संस्थान की ओर से रविवार सुबह संस्थान परिसर में ही हुए संगीत समारोह में वरिष्ठ कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से इंद्रधनुषी रंग बिखेरे। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान की ओर से हॉन्गकॉन्ग में संगीत के स्टूडेंट्स को हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के टिप्स देकर जयपुर लौटे कलाकार हरबंस ग्रेवाल समेत कथक नृत्यांगना पूर्णिमा अरोड़ा, बांसुरी वादक यश सोनी और तबला नवाज दिलशाद खान का माला पहनाकर साइटेशन देकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर संस्था सचिव अमित अनुपम, वीना अनुपम समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले समाजसेवी जगदीश जीनगर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में वरिष्ठ कलाकार हरबंस ग्रेवाल ने मशहूर गजल बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी… को सुरों की दकीकता के साथ सुनाकर श्रोताओं को आनंदित कर दिया। गिटार पर वत्सल अनुपम ने संगत की। नृत्यांगना पूर्णिमा अरोड़ा ने राग मालकौंस में तीन ताल में निबद्ध तराना पर उम्दा लय, ताल के साथ आंगिक भाव और आकर्षक फुटवर्क का बेहतरीन संयोजन दर्शाकर जयपुर घराने के शुद्ध पारंपरिक कथक का लालित्य दर्शाया। कार्यक्रम में बांसुरी साज पर यश सोनी ने राग भीमपलासी के सुर साधे। इस दौरान यश सोनी ने बांसुरी व दिलशाद खान ने तबले पर कमाल फ्यूजन पेशकर श्रोताओं के दिलों को छू लिया। सुरीले गीतों की शाम 30 को संस्थान सचिव अमित अनुपम ने बताया कि संस्थान की ओर से इसी 30 जून को शाम 4.30 बजे बॉलीवुड के लीजेंडरी संगीतकार मदन मोहन की याद में सुरीले गीतों की शाम संजोई जाएगी। इसमें संस्थान के अनेक बाल व युवा कलाकार अपनी आवाज में संगीतकार मदन मोहन के संगीतबद्ध गीतों की माला पिरोएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *