कबाड़ी गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी:चार घंटे काबू करने के प्रयास जारी, घरों करवाया खाली, गैस सिलेंडर को किए शिफ्ट

बाड़मेर शहर के शिव नगर में कबाड़ी गोदाम में अल सुबह आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग गोदाम में फैल कर भीषण हो गई। आसपास इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन भयंकर आग लगने की वजह से ज्यादा कुछ कर नहीं पाए। पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। कबाड़ी दुकान में प्लास्टिक अन्य सामान भरा होने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। बीते चार घंटे से फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। प्राइवेट कंपनियों की फायर बिग्रेड को बुलाया गया है। बाड़मेर शहर के शिव नगर रहवासी इलाके में स्थित एक कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लगी गई, चंद मिनटों में आग भीषण हो गई। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग दहशत में आग गए। आसपास के लोगों ने घरों से गैस टंकियां और सामान को बाहर निकाल कर दूसरे जगह पर शिफ्ट किया गया। लोग घरों की छत खड़े नजर आए। वहीं स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हा गई। सूचना मिलने पर सदर सीआई सत्यप्रकाश मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। लोगों को आगजनी स्थल से दूर किया। सूचना मिलने पर नगर परिषद व सिविलि डिफेंस की फायर बिग्रेड पहुंची। आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन गोदाम करीब एक बीघा एरिया में फैला होने के कारण कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो गया है। लगातार फायर बिग्रेड व प्रशासन आग बुझाने में जुटा है। बीते चार घंटों से प्रयास किया जा रहा है। आग लगने का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। गोदाम मालिक- मेरा नुकसान हो गया, आस पड़ोस में नुकसान नहीं, प्रशासन आग पर काबू पाए गोदाम मालिक भंवरलाल के मुताबिक सुबह करीब चार बजे आग लगी है। लेबर का फोन आया था कि गोदाम के पीछे की तरफ आग लगी है। मैं पानी का टैंकर लेकर आया लेकिन उसमें प्रेशर नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कर पाया। पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। कंपनियों की गाड़ियों को प्रशासन ने बुलाया है। मेरा तो नुकसान हो गया। प्रशासन से आग्रह है कि जल्दी से जल्दी आग पर काबू पाए। आस-पड़ोस में किसी को कोई नुकसान नहीं हो जाए। आसपास के घरों को करवाया खाली सदर थाने के सीआई सत्यप्रकाश के मुताबिक शिव नगर के एक बाड़े में प्लास्टिक गोदाम में है। उसमें प्लास्टिक को रिसाइकिल किया जाता है। उसमें सुबह 5:30 बजे आग लग गई है। फायर बिग्रेड को बुलाया, डिस्कॉम के अधिकारियों को फोन करके लाइट को कटवाया। यह बाड़ा था और चारों तरफ सड़क है। आसपास के घरों को खाली करवाया गया है और घरों के अंदर गैस सिलेंडर व आगजनी सामान को हटवाया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से काफी हद आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन दो घंटे और लगेंगे इसको सेफ जोन बनाने में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *