‘एसके जयपुर ओपन-सुपर लीग 2024’ में जयगढ़ हाउस जीता:​​​​​​​रामबाग गोल्फ क्लब में दो दिवसीय मंथली गोल्फ टूर्नामेंट का समापन, चार टीमों ने लिया हिस्सा

जयपुर के रामबाग गोल्फ क्लब (आरजीसी) में दो दिवसीय मंथली गोल्फ टूर्नामेंट ‘एसके जयपुर ओपन-सुपर लीग 2024’ का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में 4 हाउस (अल्बर्ट, जयगढ़, नहारगढ़ और आमेर हाउस) से प्लेयर्स ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के समापन पर अलग-अलग श्रेणियों और हैंडीकेप्स में विजेता व उपविजेता दोनों को पुरस्कृत किया गया। इसमें ग्रॉस विनर हेमेंद्र चौधरी (जयगढ़ हाउस) और ग्रॉस रनर-अप विशाल सिंह (अल्बर्ट हाउस) रहे। सभी विजेताओं को रामबाग गोल्फ क्लब के कैप्टन शिरीष सचेती, मानद सचिव हेम सिंह खंगारोत और टूर्नामेन्ट कन्वनीर शरद अग्रवाल की ओर से पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट का टाइटल स्पॉन्सर एसके फाइनेंस है।
शिरीष सचेती ने बताया कि हैंडीकैप कैटेगरी 00-11 में राजकुमार नैन (अल्बर्ट हाउस) विजेता और हृदान सरावगी (जयगढ़ हाउस) उपविजेता रहे। हैंडीकैप कैटेगरी 12-18 में देवेन्द्र एस राजावत (आमेर हाउस) विजेता और उपविजेता रोहित सेठी (आमेर हाउस) थे। वहीं हैंडीकैप कैटेगरी 19-24 में युवराज सिंह (नहारगढ़ हाउस) विजेता और धर्मपाल सिंह (जयगढ़ हाउस) उपविजेता रहे।
टूर्नामेंट में वेटरन गोल्फर के विजेता डॉ बी एम रतूड़ी (अल्बर्ट हाउस) और उपविजेता प्रताप सिंह (जयगढ़ हाउस) रहे। वहीं लेडीज गोल्फर के विजेता का पुरस्कार सारा चौधरी (आमेर हाउस) ने हासिल किया और उपविजेता आयशना जैन (नहारगढ़ हाउस) रहीं।
इसी प्रकार अन्य श्रेणियों में नियरेस्ट टू पिन के विजेता विनोद आर्या (जयगढ़ हाउस); लॉन्गेस्ट ड्राइव के विजेता अनस शम्सी (आमेर हाउस); लॉन्गेस्ट ड्राइव- वेटरन के विजेता कर्नल राज सिंह (जयगढ़ हाउस) रहे। इसी तरह स्ट्रेट ड्राइव के लिए पुरस्कार राजकुमार अरोड़ा (नहारगढ़ हाउस) और स्ट्रेट ड्राइव – वेटरन का खिताब अमी लाल मीना (आमेर हाउस) ने जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *