एडीएम ने ग्रामीणों की सुनी समस्या:58 परिवाद सामने आए, काजडा में हुई जन सुनवाई

झुंझुनूं के सूरजगढ़ तहसील के काजड़ा में रात्रि चोपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने चौपाल में अपनी समस्याएं रखी। एडीएम राम रतन सोकरिया ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में 58 परिवाद सामने आए। जिसमें ओलावृष्टि से फसल में हुए नुकसान का मुआवजा, बिजली कनेक्शन, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, पानी की समस्या, जल जीवन के मिशन के तहत अधूरे पडे़ कार्य को पूरा करने, तीन सरकारी स्कूलां के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न मांग रखी। एडीएम ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीणजन अपनी समस्या के लिए इधर उधर नही भटके इसके लिए ग्राम की चौपाल पर प्रशासन खुद जाकर उनकी समस्या सुनेगा भी और समस्या का समाधान भी करेगा। इससे पहले एसडीएम दयानंद ने गांव में स्थित सार्वजनिक पार्क, नवोदय स्कूल का निरीक्षण किया। जीएसएस के पास पौधारोपण कर ग्राम पंचायत की ओर से करवाए गए कामां की सराहना की। रात्रि चौपाल में सूरजगढ़ एसडीएम दयानद रुहिल, तहसीलदार चंद्रशेखर यादव, विकास अधिकारी अशोक कुमार, ग्राम सरपंच मंजू तंवर सहित विभिन्न भागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *