उपराष्ट्रपति की पत्नी के फार्म-हाउस पर चलेगा जेडीए का बुलडोजर:नोटिस के बाद धनखड़ के भाई ने हाटाया अवैध निर्माण; सड़क तक आ रही थी दीवार

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से मानसरोवर से लेकर न्यू सांगानेर रोड तक करीब 600 से ज्यादा दुकान, रेस्टोरेंट और मैरिज होम समेत अन्य अवैध निर्माणों को हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। बुधवार को मानसरोव से शुरू हुए इस ​अभियान में 150 अवैध निर्माण तोड़े गए। इस कार्रवाई में जेडीए ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के परिवार के भी अवैध निर्माण को चिंहित किया है। जिसे हटाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने नोटिस भी जारी कर दिया है। हालांकि जेडीए के नोटिस के बाद ही उपराष्ट्रपति के फार्म हाउस पर सड़क सीमा में आ रहे निर्माण को हटाना शुरू कर दिया गया है। 5 दिन पहले दिया था नोटिस दरअसल, जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा न्यू सांगानेर रोड पर 600 से ज्यादा अवैध निर्माण कर्ताओं को नोटिस जारी कर 5 दिन में अपने निर्माण हटाने का वक्त दिया गया था। इसके बाद जिन निर्माणकर्ताओं ने अपने अवैध निर्माण को नहीं हटाया। उनके खिलाफ 26 जून (आज) से कार्रवाई को शुरू कर दिया गया है। जो 3 जुलाई तक चलेगी इस दौरान 6.5 किलोमीटर के क्षेत्र में जेडीए की टीम 600 से ज्यादा अवैध निर्माण को सड़क सीमा से हटाएगी। इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी और उनके भाई कुलदीप धनकड़ का फार्म हाउस भी आया। जिसे बुधवार को जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने सड़क सीमा से हटा दिया गया है। वहीं अगले 48 घंटे में अब जेडीए की टीम उपराष्ट्रपति के अवैध निर्माण को भी सड़क सीमा से हटाएगी। टीम पहुंचने से पहले उपराष्ट्रपति के भाई ने हटाया अवैध निर्माण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के छोटे भाई कुलदीप धनखड़ का फॉर्म हाउस भी न्यू सांगानेर रोड पर रजत पथ के नजदीक बना हुआ था। जहां पर बुधवार जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम अवैध निर्माण को हटाने पहुंची थी। लेकिन, इससे पहले ही कुलदीप धनकड़ ने अपने अवैध निर्माण को सड़क सीमा से हटा दिया। वहीं अब उपराष्ट्रपति का परिवार भी अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर चुका है। कार्रवाई से 5 दिन पहले नोटिस जारी किए गए- जेडीए जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य नियंत्रक महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में अब न्यू सांगानेर रोड से अवैध निर्माण को हटाया जाएगा। इससे पहले अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर स्वयं के स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए 5 दिन का वक्त दिया है। जिन्होंने इस अवधि में निर्माण नहीं हटाए हैं, जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बुलडोजर की मदद से ऐसे निर्माण को हटाया जाएगा। ये खबर भी पढ़ें… जयपुर में दुकान-रेस्टोरेंट-मैरिज गार्डन के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर:मानसरोवर में 600 से ज्यादा प्रॉपर्टीज पर कार्रवाई, विरोध के बाद भी अतिक्रमण हटाए जयपुर विकास प्राधिकरण आज मानसरोवर क्षेत्र में 150 अवैध निर्माण तोड़े। तीन जुलाई तक चलने वाली इस कार्रवाई में 600 से ज्यादा दुकान, रेस्टोरेंट व मैरिज होम से अतिक्रमण हटाया जाएगा। कार्रवाई के पहले दिन जेडीए की टीम को हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन अधिकारियों की समझाइश के बाद कार्रवाई जा रही। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *