उदयपुर में आज बारिश-आंधी का अलर्ट:एक दिन पहले हुई बारिश से मौसम में ठंडक घुली, चौबीस घंटे में बावलवाड़ा और सेंई डेम पर 1 इंच बारिश

प्री-मानसून की हल्की बारिश के दौर के बीच आज सुबह आसमान में बादल छाए रहे और देरी से सूर्य देवता के दर्शन हुए। इस बीच बादलों के बीच लुका छिपी करता रहा सूरज। बारिश को लेकर आज भी अलर्ट जारी है। इससे पहले रविवार सोमवार तड़के से शुरू हुई रिमझिम बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है जिससे गर्मी से सुबह-सुबह राहत महसूस हुई लेकिन दोपहर में गर्मी का असर बरकरार है। सिंचाई विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में उदयपुर जिले में सर्वाधिक बारिश बावलवाड़ा और कोटड़ा के सेंई डेम पर एक इंच दर्ज की गई। इसके अलावा जिले के वल्लभनगर में 23 मिलीमीटर, उदयसागर पर 22, झाड़ोल और मावली के बागोलिया बांध पर 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में आंधी चलने और बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र ने 26 जून को भी इन जिलों में आंधी चलने और बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *