ईंट भट्टा संचालक की चाकू से गोदकर हत्या:गुस्साए परिजनों ने किया नेशनल हाईवे जाम; 6 बाइक सवार बदमाशों ने घर के सामने किया हमला

प्रतापगढ़ जिले में कुछ हमलावरों ने एक युवक का उसके घर के बाहर ही चाकू से गोदकर कर हत्या कर दी। वारदात के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने गांव से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-85 (प्रतापगढ़-रतलाम) को जाम कर दिया। वहीं स्थिति नियंत्रण करने पहुंची पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव किया है। काफी कोशिशों के बाद ग्रामीणों को शांत करवाया गया और जाम हटवाया गया। मामला सोमवार रात 8 बजे जिले के गांव खेरोट का बताया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक हेरंभ जोशी ने बताया कि, खेरोट गांव में आज रात करीब 8 बजे 6 बाइक सवार बदमाश घनश्याम प्रजापत (38) पुत्र बंशीलाल प्रजापत के घर आ धमके। उन्होंने आते ही उस घनश्याम चाकू से हमला कर दिया। कई हमलों के बाद जब घनश्याम की मौत हो गई तो वो सभी फरार हो गए। इस मामले में परिजनों जयसिंह लबाना नाम के एक युवक सहित 5-6 अन्य लोगों पर आरोप लगाया है। ईंट भट्टे से धूल उड़ने की बात को लेकर हुआ विवाद
एक ग्रामीण ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर जानकारी दी कि, घनश्याम प्रजापत का ईंट का भट्टा है, ईंट के भट्टे के सामने शराब का ठेका है। इसके पास एक ढाबा भी है। ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिनों पहले घनश्याम प्रजापत का ढ़ाबा मालिक जयसिंह लबाना से ईंट भट्टे से उठने वाले धूल-मिट्टी की वजह से कहासुनी हुई थी। इसके बाद सोमवार शाम करीब 6-7 बजे इसी बात पर कहा सुनी हो गई, इसी वजह से रात 8 बजे छह लोग घनश्याम प्रजापत के घर पहुंचे और चाकू से गोदकर हत्या कर दी। गांव में भारी पुलिसबल तैनात
प्रतापगढ़ पुलिस और प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में करने के प्रयास कर रहे हैं। गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं घनश्याम के शव जिला चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखा गया है। थाना अधिकारी ने बताया कि, आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात हैं। मौके पर स्थिति को संभालने के प्रयास जारी हैं।। ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *