इंजीनियरिंग सीट्स पर एडमिशन इस बार भी आसान:जेईई में बीस परसेंटाइल या फिर बारहवीं में 45 परसेंट मार्क्स है तो एडमिशन की उम्मीद बरकरार

बीकानेर टेक्निकल युनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो बारहवीं में गणित विषय के साथ 45 परसेंट मार्क्स या फिर जेईई एग्जाम में बीस परसेंटाइल चाहिए। इन मार्क्स के साथ एडमिशन होने की उम्मीद की जा रही है। बड़ी संख्या में प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के कारण न्यूनतम प्रवेश मार्क्स में कमी आई है। राज्य सरकार की ओर से वर्ष रीप (राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस) 2024 के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है। जेईई मेंस में न्यूनतम बीस परसेंटाइल प्राप्त केंडिडेट्स को एडमिशन में प्राथमिकता मिलेगी। वहीं क्लास बारहवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश मिल सकता है। अगर आरक्षित वर्ग है तो न्यूनतम प्रतिशत चालीस ही है। आज से शुरू होगा एडमिशन गुरुवार से प्रारम्भ होने वाली प्रवेश प्रक्रिया केंडिडेट्स को पांच सौ रुपए शुल्क के साथ ओटीपी आधारित आवेदन करना होगा। फीस पंद्रह जुलाई तक जमा कराई जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन जमा कराने और फॉर्म भरने की लास्ट डेट सत्रह जुलाई है। इन विषयों पर होगा एडमिशन बारहवीं में गणित, फिजिक्स, कम्प्यूटर साइंस, बायोलॉजी, एग्रीकल्चर, बिजनस स्टडीज, बायोटेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योर आदि विषयों का संयोजन होना आवश्यक है। कहां कितनी सीट बीकानेर टेक्निकल युनिवर्सिटी में इस समय 480 सीट्स है। वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में 600 सीट्स उपलब्ध है। बीकानेर टेक्निकल युनिवर्सिटी बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज ECB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *